राष्ट्रीय
07-Feb-2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है । राहुल ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के बीच ऐसा क्या रिश्ता है कि अडाणी इतनी जल्दी दुनिया के अमीरों की सूची में ऊंचे पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने आगे कहा कि कि गौतम अडाणी वर्ष 2014 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 609वें स्थान पर थे तो वह वर्ष 2022 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी कैसे बन गए।राहुल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के बीच रिश्ते कई साल पहले शुरू हो गए थे जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। एक व्यक्ति मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था और वह उनके प्रति वफादार था। असली जादू तब शुरू हुआ जब मोदी वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली पहुंचे। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी की एक तस्वीर भी लोकसभा में दिखाई थी जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई।


खबरें और भी हैं