आयोग अध्यक्ष ने कोटवारों एवं ग्राम रक्षकों को किया सम्मानित आयोग अध्यक्ष व कलेक्टर ने किया लालबर्रा मार्केट का निरीक्षण महा शिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में की जा रही सजावट मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के निवास पर आज १६ फरवरी को ज़िला स्तरीय ग्राम रक्षक कोटवारसंघ का सम्मेलन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने ग्राम रक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होने कोटवारों की पंचायत रखी और उनकी समस्या का समाधान कर उनका मानदेय को बढ़ाया है एवं उन्हे सर्वाधिक सम्मान किसी ने दिया है तो वे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दिया है । उ लालबर्रा मुख्यालय में हाईवे मार्ग पर पुन: सीमांकन कार्य करवाया गया जहां आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन एवं जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने एसडीएम के.सी. बोपचे तहसीलदार रामबाबू देवांगन जनपद सीईओं गायत्री कुमार सारथी एसडीओ मनरेगा सुनील कुमार हिरकने वरिष्ठ लेखापाल जनपद पंचायत लालबर्रा वा के गौतम थाना प्रभारी अमित भावसार जनपद का अमला राजस्व की पूरी टीम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ लालबर्रा मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान हाईवे मार्ग पर ४२-४२ फीट का सीमांकन किया गया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना का पर्व महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से भक्तिमय माहौल में १८ फरवरी को मनाया जाएंगा। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में रंग रोगन व आर्कषक सजावट की जा रही है। इस दिन श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ व शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है। महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पूर्व नगर में भव्य शिव बारात भी निकाली जाती है जो शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर संपन्न होती है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है। किरनापुर तहसील मुख्यालय किरनापुर के ग्राम अकोला मे महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नवनिर्मित नर्मदेश्वर मंदिर मे शिव ज्योर्तिलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व छःग्रामों से श्रृद्धालुओं द्वारा शिव ज्योर्तिलिंग कलश शोभयात्रा निकाली गई।हाथों मे भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं द्वारा बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए महादेव के डीजे की धुनों एवं स्वरलहरियों पर थिरकते हुए ग्राम अकोला के पहाड़ी चैक तारटोला से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा का गांव-गांव मे श्रृद्धालु भक्तों द्वारा स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा कर पूजन अर्चन कर आरती उतारी गई।वही जगह-जगह फटाखे फोड़ कर गर्मजोशी से स्वागत सत्कार करते हुए जलपान कराया गया। जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट का प्रभारी आलोक मिश्रा व सह प्रभारी शशांक दुबे को बनाये जाने पर गुरूवार को पहली बार उनका नगर आगमन हुआ। इस दौरान जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। महंगाई व बेरोजगारी एवं अराजकता काफी बढ़ गई है। कानून व्यवस्था लचर हो गई है सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की प्रशासनिक अधिकारियों का दबाव बनाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है। पेट्रोल डीजल का दाम देश में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक है। नगरपालिका के सफाई कर्मियों द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर गुरूवार की दोपहर नपा परिसर में विरोध जताया गया। उन्होंने नपाध्यक्ष व नपा सीएमओं से शीघ्र वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। जिस पर नपा उपाध्यक्ष द्वारा वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिये जाने पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। नपा के सफाई कर्मी करीब आधा घंटा तक काम पर जाने तैयार नहीं हो रहे थे। वहीं सफाई कर्मियों ने बताया कि जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है और वेतन की मांग करने पर मार्च में वेतन भुगतान किये जाने की बात की गई। जिससे त्यौंहार को देखते हुये समय पर वेतन कराने नपा प्रशासन से हमारे द्वारा मांग की गई है। रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमई चौक पर १६ फरवरी को डेढ बजे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी है। कार में सवार मिरगपुर सरपंच रवि देशमुख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सडक़ दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। वहीं चालक मौके पर वाहन को छोडक़र फरार हो गया है।