क्षेत्रीय
12-Jun-2023

राजस्थानी के आंरग विधानसभा और छत्तीसगढ़ शासन के दमदार मंत्री शिवकुमार डहरिया के क्षेत्र में लगायें जा रहे एथेलान प्लांट को आरंग जनपद पंचायत के ग्राम संडी के ग्रामीणों के द्वारा इस प्लांट लगाने का दो दिन से गांव में लगातार विरोध किया जा रहा था और इसी कड़ी में आज रायपुर के जिला कलेक्टर के पास ग्रामीण रायपुर कलेक्टर में विरोध प्रदर्शन किया । ग्राम संडी से लगभग 400 की संख्या मे ग्रामीणों ने राजधानी पहुंच कर जिला कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे और इस प्लांट के लगाने का विरोध कर वहां न लगाने की मांग रखी । कलेक्टर के नाम पर बनाए हुए ज्ञापन को आंदोलनकारियों ने अपना ज्ञापन अपर कलेक्टर भारती वर्मा को दिया । #raipurnews #chhatisgarhnews #hindinews #mpnews


खबरें और भी हैं