राष्ट्रीय
27-May-2021

राजधानी में ब्लैक फंगस के 620 मरीज देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस से पीड़ित 620 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एकमात्र दवा एंफोटेरिसिन-बी की भी भारी कमी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शहर को मंगलवार तक एंफोटेरिसिन-बी की 3,850 शीशियां मिली हैं, जबकि एक सप्ताह में 30,000 से अधिक खुराक की आवश्यकता होती है। कॉकटेल ड्रग्स से मरेगा कोरोना ! कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में जारी जंग में अब एक और हथियार मिल गया है. कोरोना को मात देने में कारगर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी यानी कॉकटेल ड्रग्स का भारत में इस्तेमाल शुरू हो गया है. इस मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को लेकर दावा है कि अगर किसी कोरोना मरीज़ को ये दिया जाता है, तो ये 70 फीसदी तक असर करता है. इसकी मदद से मरीज़ के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम हो जाती है. 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,847 लोगों की जान चली गई है। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57वीं पुण्यतिथि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर देश उनको नमन कर रहा है।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने  जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। मेहुल चौकसी giraftar पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है। एंटीगुआ मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 62 साल का चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे CID ने दबोच लिया।


खबरें और भी हैं