1. बालाघाट। राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए देश के 264 पुलिस के जवानों की सूची का वाचन किया गया और शहीदों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव, पुलिस उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, व अन्य गणमान्य नागरिक, पुलिस के जवान एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। सूची के वाचन के पश्चात अतिथियों, अधिकारियों एवं शहीदों के परिजनों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। 2. बालाघाट वनों और बाघों के लिये विश्व प्रसिद्ध बालाघाट अब फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनते जा रहा है। इसी सुंदरता और बाघों रहवास को देखते हुये शेरनी फिल्म की शुटिंग बालाघाट के जंगलों में होना है। फिल्म की शुटिंग के पहले दिन अभिनेत्री विद्या बालन सहित फिल्म निदेशक सहित अन्य लोगों ने रेंजर कॉलेज परिसर में वन मंडल अधिकारी के बंगले में भूमिपूजन किया गया। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक बालाघाट में शूटिंग होगी। इसके लिए जियल जेड इंटरटेनमेंट सर्विस को सशर्त मध्यप्रदेश शासन ने अनुमति प्रदान की है। फिल्म की ५० फीसदी से अधिक शूटिंग हो चुकी है इस फिल्म का बाकि का हिस्सा बालाघाट के जंगलों में फिल्माया जाना है। शेरनी की कहानी यवतमाल की अवनी टी-1 नाम की बाघिन (शेरनी) के जीवन को रेखांकित करेगी। 3 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए हितग्राही से 20 हजार रुपये की मांग करने वाले खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत भानपुर के सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत भानपुर के निवासी रूपेन्द्रसिंह पिता चंदनसिंह मंडेले द्वारा शिकायत की गई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत एसईसीसी 2011 सर्वे सूची में उसका नाम अंकित होने तथा सत्यापन में पात्र होने के उपरांत भी सचिव महेश हेडाउ द्वारा आवास का लाभ दिलाने के लिये उससे 20 हजार रुपये की राशि की मांग की गई। जांच के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्राम पंचायत भानपुर के सचिव महेश हेडाउ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 4 बालाघाट जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को दोपहर 3 बजे आजाद हिन्द सरकार की स्थापना दिवस पर सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय बालाघाट में पहुॅकर आजाद हिन्द फौज की स्थापना पर संकेत सुराना, विजय उरकुड़े, अनिकेत लिल्हारे एवं तुलेश रंगीरे द्वारा रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, मोनू श्रीवास्तव, सौरभ जैन, कपिल मेश्राम, महेन्द्र अजीत, मनु पाण्डे, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 5 बालाघाट जिले के 38 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 34 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 20 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1830 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1531 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 277 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 6 तहसीलदार के आदेश पर जेसीबी के माध्यम से निर्माणाधीन काम्प्लेक्स को तोड़ा गया ।आम नागरिक के आवागमन मार्ग को पांढ़रवानी ग्राम प्रधान द्वारा गड्ढा खोदकर एवं दिवार खड़ीकर रास्ता बंद किया गया था । नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढ़रवानी में वार्ड नं 12 लालबर्रा गार्डन के सामने रहवासी कालोनी व निजी शैक्षणिक संस्थान के आवागमन के सार्वजनिक मार्ग को पांढ़रवानी पंचायत के प्रधान अनीस खान ने इस मार्ग को बंद कर दिया था, जिससे इस कालोनी के रहवासियों में जन आक्रोश व्याप्त था। तहसीलदार के आदेश पर जे सी बी के माध्यम से तुडवाया गया ।