सीहोर जिले से 34 किमी दूर ग्राम देवपुरा की धरा पर सोमवार को एक बार फिर आस्था से ओतप्रोत दूध की धारा बह निकली प्रदेष के सबसे बडे इस एक दिवसीय मेले में लाखों लोगों ने अपने पषुधन के सलामती की दुआ मांगते हुए आदिवासी आराध्य देव की पुरातन षिला को सैकडो क्विटल दूध से नहलाया मेले में जिस संख्या में लोग पहुंॅचे उससे पिछले एक दषक का रिकार्ड टूट गया। व्यापारियों ने करोडो रूपए का व्यापार किया वही प्रशासन की व्यवस्था भी आछि रही तहसील के ग्राम देवपुरा में सोमवार को बारहखंबा मेला अपनी प्राचीन पंरपरा के साथ सम्पन्न हुआ वहां स्थित आदिवासी आराध्य देव की षिला पर दूध चडाने वालों की भीड सुबह 6 बजे से ही एकत्रित हो गई थी जैसे जैसे समय बडता गया मेले में श्रद्वालुओं की संख्या भी बडती गई दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मेला अपने पूरे षबाब पर था।