मनोरंजन
18-Jun-2022

बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान (Salman Khan) को धमकी देने वाले मामले की इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मुसेवाला और मकोका के केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ ​​महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिर्फ सलमान ख़ान ही नहीं बल्कि, इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी थे. पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान महाकाल ने ये खुलासा किया है। रजनीकांत की अपकमिंग तमिल फिल्म 'जेलर' रजनीकांत की अपकमिंग तमिल फिल्म 'जेलर' की मेकर्स ने 17 जून को अनाउंसमेंट कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें एक चाकू पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है। इस फिल्म के लिए रंजनीकांत ने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ पहली बार कोलाब्रेट किया है। मूसेवाला के सॉन्ग '295' को बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में जगह दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग '295' ने बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में जगह बनाई है। सिद्धू इस लिस्ट में जगह बनाने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने हैं। बता दें, पिछले महीने सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की भारत में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। कियारा और सिद्धार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक अवॉर्ड इवेंट का है, जिसमें अर्जुन कपूर अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच दे रहे हैं और कियारा-सिद्धार्थ अपनी बातों में खोए हुए है। कियारा-सिद्धार्थ की बात करें तो, दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन दोनों ने कभी इसे ऑफिशियली कबूल नहीं किया है।


खबरें और भी हैं