क्षेत्रीय
24-Sep-2019

1 जबलपुर जिले के भिटौनी क्षेत्र वासियों से रेल आने की आस लगाए बैठे लोगों के हाथ से टिकट आरक्षण केंद्र भी छीन लिया गया और भनक तक नहीं लगने दी गई। रेलवे के टिकट आरक्षण केंद्र में प्रतिदिन औसत डीलिंग फार्म प्रतिशत कम होने के कारण रेल प्रबंधन से इसे बंद करने का निर्णय लिया शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन में क्षेत्र की आम जनता की सुबिधा को देखते हुये 8 वर्ष पहले भिटौनी रेलवे स्टेशन में आरक्षण रिजर्वेशन काउंटर खिड़की को चालू किया गया था लेकिन स्टेशन से बिना किसी सूचना के 18 सितंबर को काउंटर को बंद रेल्बे द्वारा बंद कर दिया गया अब यात्रियों को आरक्षण करवाने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 2 नए परिवहन नियम के लागू हो जाने से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जुर्माने की रकम से घबराहट होने की बात कहें, या फिर लोगों की जागरूकता भी कही जा सकती है। परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य वाहनों से जुड़े अन्य कागजात बनवाने को लेकर भीड़ लग गई है। जबलपुर आरटीओ अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि नए परिवहन नियम के लागू होने का बाद लोगों में ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए जागरुकता बढ़ी है। 3 जबलपुर रेल मंडल में कर्मचारियों के साथ किए जा रहे पक्षपात और सुविधाओं के अभाव के विरोध में एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल का मोर्चा सोमवार को महिला पदाधिकारियों ने संभाला। उन्होंने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों पर महिला कर्मचारियों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। 4 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने सिद्ध बाबा की पहाडी के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद अतिक्रमण करने वाले सैकड़ो लोगो ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया और नगर निगम अधिकारियों को चीफ जस्टिस आफ इंडिया के नाम एक ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना है की अभी उनकी ओर से अदालत की शरण ली जायेगी और हाईकोर्ट के सामने वे वस्तु स्थिति रखेंगे इसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा. तब तक जिला प्रशासन उन्हें बेदखल न करे.


खबरें और भी हैं