1 थाना परासिया क्षेत्रांतर्गत रविवार की रात हुए तीन गुटों के गैंगवार में छिंदवाड़ा के शिव कुमार कवरेती की मौत के मामले में आज आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि मामले में दर्ज 11 में से तीन फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम कोसमी में हुए उक्त विवाद में घायल विवेक नर्रे की रिपोर्ट पर 11 आरोपियो में से रोहित, आकाश धुर्वे, मुकेश, नीलेश सल्लाम, राजा सूर्यवंशी, अंकित ढिढोडिया, रूपेश कनौजिया, सुनील धुर्वे, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि ऋषभ शर्मा, आशीष यादव, रोहन धुर्वे फरार हैं। उनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी़ में सफल परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत सहित, समस्त टीम के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है । 2 छिंदवाड़ा से खडगपुर जाने वाली किसान स्पेशल ट्रेन देर शाम 5 बजे छिंदवाड़ा स्टेशन पर पहुंच चुकी है जिसमें समाचार लिखे जाने तक 27 टन सब्जी, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट एवं फल का लदान भी हो गया। स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि किसान स्पेशन ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक एक से सुबह पांच बजे छिंदवाड़ा से हावडा के लिए स्टार्ट होगी। 3 मोहखेड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खेरवाड़ा में बीते दिनों तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा चोरी करने के विरोध एवम सविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में मंगलवार को भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से घटना के विरोध में तहसील कार्यालय में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार छबी पथ को सोपते हुए दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करनेकी मांग की। इस दौरानजिला भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष चंद्रभान बागडे,प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल बागडे, नेतोड़े गए तथा चुराए गए दोनों प्रतिमा की जगह पर शासन द्वारा नई प्रतिमाओं की स्थापना करने साथ ही प्रतिमाओ की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा बाउंड्री वाल की माग की है। 4 6-7 महीने का वेतन नही मिला, और उस पर उन्हें काम से भी बाहर कर दिया। शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले के 52 संविदा कम्प्यूटर आपरेटरों सहित प्रदेश भर के 5000 युवकों को सरकार के 22 अक्टूबर को जारी एक मौखिक आदेश से बेरोजगार कर दिया गया। छिंदवाड़ा के संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 5 दो कोरोना संदिग्धों सहित छिंदवाड़ा जिले में तीन मौते हुई जिसके बाद प्रशासन द्वारा अब तक कुल 37 मौते कोरोना से दर्ज की गई है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में चार पाजिटिव मिले हैँ। अब तक कुल 1834 पाजिटिवो में से 1737 ठीक हो चुके हैं। जिसमें 60 मरीज अब भी आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं । बता दें कि 189 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत है। 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव कोरोना के कारण बगैर मुख्य अतिथि के सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए संस्कार लॉन परासिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के उपरंत जिला प्रचारक आनंदजी ने करीब एक घंटे तक उपस्थित स्वयंसेवको एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर संघ चालक रविमोहन श्रीवास भी उपस्थित थे। 7 जुन्नारदेव में सीमित संख्या में बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया द्यनगर पालिका प्रशासन ने बांध बंनाकर विसर्जन की व्यवस्था बनाई थी द्य जिसकी निगरानी के लिए पुलिस थाना जुन्नारदेव के टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर एकता सोनी पुलिस बल आरक्षक अजीत यादव एवं हर्षित शर्मा सहित नपा के गोताखोर तैनात थे द्य 8 जुन्नारदेव वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने 8 दिनों तक मां जगदंबा की आराधना कर व्रत रखने के बाद अपने पति की लंबी उम्र की कामना से सुहागले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हर्षलता सदारंग, आरती, सुनीता उपाध्याय, संतोषी, शांति, संगीता यदुवंशी, मनीषा, शीला गुप्ता माया धंडोरे, पूनम, नीलम, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीद्य 9 श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा राजेश वाड़ीवा के निजनिवास में विराजमान मातारानी के समक्ष ग्राम इमलखेड़ा,छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया गया । ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके और मेघा उइके ने बाना सजा ले मोर पंडा बाना सजा ले संगीतमय प्रस्तुती दी गई । इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख एड. शुभम कसार, अक्षय ठाकुर,भानु राठौर, कैलाश उइके, संतोष वंशकार, ग्रामवासि उपस्थित रहे। 10 त्रिमूर्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पोला ग्राउंड से पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं को निरवहन करते हुए आज भक्तों द्वारा माता रानी के रथ को पोला ग्राउंड से कुलबेहरा नदी तक हाथों से खींच कर दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। यह एक अनोखी परंपरा है जो आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलती है। 11 जंनजागरण मा दुर्गा समिति द्वारा शुक्लूढाना क्षेत्र में प्रतीकात्मक रूप से माता जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसमें पूजन हवन आदि की समस्त प्रकिया पूरी करने के बाद पंडाल के सामने ही एक कुंड बनाकर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। 12 देवताल में मंगलवार को भी निगम व पुलिस प्रसाशन की निगरानी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सदा से ही छोटा तालाब के नाम से विख्यात देवताल में पिछले कई वर्षों से प्रतिमाओं व पूजन सामग्रियो का विसर्जन किया जा रहा है। जिसके कारण गत साल निगम की परिषद के द्वारा छोटा तालाब का नाम देवताल कर दिया गया। 13 पांढुरना में 2 दिन तक दशहरा मनाया गया। महाराष्ट्र से जुड़ाव वाले मराठी लोगों ने रविवार को दशहरा मनाया। वही हिंदी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने सोमवार को मनाया। नगर के तीन शेर चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी और नगरपालिका ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन कर समाप्त हुई 14 इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि गुप्ता की प्रेरणा से वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू किया गया। प्रशिक्षण में तीन महिलाएं इसका लाभ ले सकेंगी महिलाओं को बेसिक एक माह की ट्रेनिंग क्लब सदस्य श्वेता घेई के बुटीक में दी जा रही है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें । क्लब अध्यक्ष सीमा गुगनानी ने बताया कि क्लब सदस्यों के सहयोग से यह प्रकल्प किया जा रहा है। 15 एनसीसी में भर्ती के लिए स्थानीय डीडीसी कालेज में छात्र एवं छात्राओं का फिजिकल स्ट्रेंथ टेस्ट लिया जा रहा है। दौड़, गोलाफेक, पुशअप आदि के द्वारा शारीरिक क्षमता के बाद उन्हे 5 नंवबर तक भर्ती किया जाएगा। लड़कियों के लिए 15 और लडकों के लिए 39 भर्ती की जाएंगी। लेेफ्टिनेंट माईक प्रकाश ने बताया कि यह फोर्स में जाने की पहली सीढ़ी है जिसके लिए युवा उत्साहित हैं। 16 दशहरे के अवसर पर पांढुरना नगर के सामाजिक संस्था आदित्य क्लब के प्रमुख प्रवीण सिंह ठाकुर द्वारा क्लब के सदस्यों के साथ नगर के नगर पालिका मैदान के सामने के हिस्से पर दर्जनों पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन एवं नागरिकों को गर्मी से राहत दिलाने के साथ दशहरा पर्व मनाया । आदित्य क्लब द्वारा विगत वर्ष पूर्व भी नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर सैकड़ों पेड़ लगाए गए हैं जो अब बढ़ चुके है। 17 मोहखेड विकासखंड के ग्राम सारंगबिहरी के पुराना बाजार चौक एंव होली चौक पर विराजित की गई मां दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन भी खरराघाट नदी पर किया गया। समिति के सदस्यो ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस बार बीच से चल समारोह नहीं निकाला गया। 18 उमरानाला में माता रानी की ढोल बाजे के साथ विदाई की गई। उमरानाला के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थापित की गई नगर सेठानी मां की प्रतिमा को मंगलवार को जवारे व जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। 19 यातायात चौराहे में सिग्नल के खराब होने के कारण आज वाहनों के चौराहे से निकलने का नियम बिगड़ गया। यातायात चौराहे में किसी भी दिशा से कहीं से भी कोई वाहन निकल रहा था सिग्नल बंद होने के कारण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जिससे आपस में वाहनों के बढ़ने की स्थितियां बन रही थी। 20 सौसरके वाघोड़ा चौराहे में एक स्कूल बिल्डिंग के बॉउंड्री वाल को तोड़ते हुये एक ट्रक घुस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और ओवरटेक करते हुए स्कूल में ट्रक घुसा दिया । स्कूल की छुट्टियों के कारण शिक्षक एवं छात्र छात्राएं नही थे अन्यथा गंभीर घटना हो सकती थी। जानकारी के अनुसार देर तक क्लीनर ट्रक में ही फसा रहा 21 त्योहार में न तो बिजली विभाग के कर्मचारियों को मिला आराम और न ही बिजली उपभोक्ताओं को सुकून रहा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के फरमान के बाद कैश काउंटर खुले, और फील्ड में जाकर वसूली की गई जिसके बाद जिले भर के करीब 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओ ने दशहरे के दिन ही36 लाख से अधिक का बिल भुगतान किया। अधीक्षण यंत्री एसआर यमदे ने बताया कि यदि पहले ही बिलों का भुगतान कर दिया होता तो त्यौहार के दिन ऐसे हालात नहीं बनते। जिसके लिए कंपनी के निर्देश पर वसूली की गई।