व्यापार
01-Jul-2020

1#भारतीय #शेयर #बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. #सप्ताह के तीसरे #कारोबारी दिन यानी बुधवार को #सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की #बढ़त दर्ज की गई और यह 35 हजार अंक के #स्तर को पार कर लिया.वहीं, #निफ्टी की बात करें तो ये करीब #40 अंकों की बढ़त के साथ 10, 350 अंक के स्तर पर #कारोबार कर रहा था. 2#इंटरनेशनल #मार्केट में #कच्चे तेल की नरमी के बीच #पेट्रोल और #डीजल के दाम में #स्थिरता बनी हुई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब #पेट्रोल और #डीजल के #भाव नहीं बढ़े हैं. जानकारों की मानें तो #तेल की कीमतों को लेकर #देशव्यापी #विरोध की वजह से #तेल कंपनियों पर दबाव है. 3#अंतरराष्ट्रीय #बाजार में कारोबार के #मंद पड़ने और कोरोना #महामारी का अब तक कोई हल नहीं निकलने का असर #सोने की कीमतों पर दिखने लगा है. #सोने के दाम #बुलियन #मार्केट में 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब #कारोबार कर रहा है. 4#जुलाई महीने में कई #बदलाव हो रहे हैं. लेकिन इन बदलावों के बीच सबसे बड़ा झटका #रसोई के #खर्चों में लगने वाला है. महीने के पहले दिन #आम #आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा है. देश की #ऑयल #मार्केटिंग कंपनियों ने बिना #सब्सिडी वाले #एलपीजी रसोई #गैस #सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं. 5 #भारत का सबसे बड़ा #बैंक #एसबीआई बुधवार 1 जुलाई को अपने #स्थापना के 65 साल पूरे कर लेगा. #भारतीय #स्टेट #बैंक ने अपने जन्मदिन के मौके पर ग्राहकों को इस बार #योनो #शाखाओं का #तोहफा देने का #फैसला किया है


खबरें और भी हैं