मनोरंजन
05-Mar-2022

सलमान और सोनाक्षी की शादी ? सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी पिछले कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फेक वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान खान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को रिंग पहना रहे हैं. ये फोटोशॉप्ड फोटो सामने आने के बाद जबरदस्त बज बना हुआ है. अब एक्ट्रेस ने इन वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- क्या तुम बेवकूफ हो जो रियल और फोटोशॉप्ड फोटो में अंतर नहीं कर सकते. अपने इस कमेंट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने लाफिंग इमोजी भी बनाया. अब सोनाक्षी का तो रिएक्शन आ गया. लेकिन सलमान (Salman Khan) की तरफ से अभी इस फेक फोटो पर कुछ नहीं कहा गया है. वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रूपए की कमाई आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी ने रिलीज के पहले हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, इतना सारा प्यार देने के लिए थेंक्यू सो मच। इस फिल्म ने 10 करोड़ रूपए की ओपनिंग की थी। इसमें आलिया के अलावा विजय राज, अजय देवगन, सीमा पहवा और इंदिरा तिवारी हैं। विद्या और शेफाली स्टारर 'जलसा' का टीजर आउट विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर 'जलसा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। 'जसला' को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मानव कौल, इकबाल खान, श्रीकांत मोहन यादव और शफीन पटेल नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं