खेल
11-Mar-2020

1 आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को सीमित ओवर क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है, जो मैच फिनिश करने में मास्टर हैं 2 टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच के साथ होली मनाते हुए नजर आए. कुछ वक्त पहले दुबई में दोनों की सगाई हुई थी. सगाई के बाद हार्दिक और नताशा का ये पहला होली सेलिब्रेशन है. 3 अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के दौरान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर मुंबई में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के बेटे इमरान के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. 4 रू इरफान पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदलौत इंडिया लीजेंड्स ने अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 5 विकेट से मात दी. 5 अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले फॉफ डु प्लेसिस का टीम में होना अच्छी बात है. डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पिछला वनडे मैच 2019 के विश्व कप में खेला था.


खबरें और भी हैं