देश में कोरोनावायरस का कहर किसी भी तरह से कम होता नहीं दिख रहा है. हर रोज दर्ज होने वाले मामलों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से 80,000 से भी ऊपर चल रहा है. शुक्रवार यानी 4 सितंबर को COVID-19 मामले देश में 39 लाख के पार जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 83,341 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 39,36,747 हो चुका है. वहीं, एक दिन में 1,096 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक इस वायरस से देश में 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर रोजगार का मसला उठाया. राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो. इससे पहले राहुल ने जीडीपी का मसला उठाते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के साथ जारी विवाद के बीच रूस दौरे पर हैं. गुरुवार को राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मसलों पर समझौता हुआ. साथ ही रूस की बेहतरीन AK-203 रायफल को अब भारत में बनाया जाएगा, जिसको लेकर दोनों देशों में बात आगे बढ़ गई है. एक्टर सुशांत केश में रिया चक्रवर्ती के घर पर एनसीबी की छापेमारी जारी है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने चक्रवर्ती हाउस से कुछ डिजिटल उपकरणों को साथ लिया है. उधर, एनसीबी ने रिया के भाई शोविक को समन किया है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी करेगी पूछताछ l सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत मुखरता के साथ अपनी बातें रख रही हैं. केस में ड्रग और धन शोधन एंगल निकलने के बाद कंगना ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. एक दिन पहले उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इस पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.शिवसेना सांसद राउत ने गुरुवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘ट्विटर पर बयानबाजी’ करने के बजाय सबूतों के साथ पुलिस से संपर्क करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें (रनौत को) धमकी दी है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन साल की बच्ची का शव गुरुवार को गन्ने के खेत मिला. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. लखीमपुर खीरी जिले में 20 दिन में यह रेप की तीसरी वारदात है. बच्ची बुधवार से गायब थी. भारत-चीन विवाद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. चीन की तमाम कंपनियों समेत कुछ अन्य पड़ोसी देशों की कंपनियों को बैन कर दिया गया है. अब ये कंपनियां यूपी के किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट में टेंडर नहीं डाल सकेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से यह आदेश सभी विभागों को भेज दिया गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) होने जा रहे हैं. उससे पहले यहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की ओर से अखबारों में विज्ञापन निकाला गया है. विज्ञापन में लिखा गया है 'वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए'. माना जा रहा है कि इशारों-इशारों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर इसमें तंज कसा गया है. यह विज्ञापन बिहार के सभी हिंदी और अंग्रेजी अख़बारों में दिया गया है. साथ में दिल्ली और मुंबई के महत्वपूर्ण अख़बार में पार्टी द्वारा विज्ञापन दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने ट्रैक के आसपास कब्ज़ा कर सालों से बनी झुग्गियां हटाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी महामारी और आरपीएफ की उपलब्धता के आधार पर ऑपरेशन की रफ्तार और तीव्रता आने वाले समय पर निर्भर करेगी. रेलवे का कहना है कि रेलवे की जमीन पर सालों से कब्जा जमाए बैठे झुग्गी वालों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराने वाला पब्लिक नोटिस भी दिया जाएगा. 1 सितंबर से जेईई परीक्षाएं भले ही शुरू हो गई हों लेकिन नीट परीक्षाओं को लेकर अभी भी असमंजस जारी हैं। 13 सितंबर को तय सरकार की तारीख के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। बीते शुक्रवार गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त याचिका लगाई थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि वह नीट-जेईई मेन पर अपने उस फैसले की समीक्षा करे, जिसमें कोर्ट ने इन परीक्षाओं के आयोजन को सही ठहराते हुए संचालन की अनुमति दी थी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। देश में कोरोनावायरस का कहर किसी भी तरह से कम होता नहीं दिख रहा है. हर रोज दर्ज होने वाले मामलों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से 80,000 से भी ऊपर चल रहा है. शुक्रवार यानी 4 सितंबर को COVID-19 मामले देश में 39 लाख के पार जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 83,341 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 39,36,747 हो चुका है. वहीं, एक दिन में 1,096 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक इस वायरस से देश में 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है.