व्यापार
13-Aug-2019

1 वैश्विक बाजार में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 13 जुलाई 2019 को बिकवाली के कारण लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117 अंकों की गिरावट के साथ 37646 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 11,076 अंकों पर खुला। 2 रिलायंस की 42वीं एजीएम में जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बड़ा फायदा हो रहा है। घोषणा के बाद निवेशक जमकर आरआईएल के शेयरों में जमकर निवेश कर रहे हैं।निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी के बाद आरआईएल के शेयरों में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोग डिजिटल भुगतान करने और खरीदारी के बाद बिल मांगने की आदत डालें। उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आपको शायद पता नहीं होगा कि डिजिटल माध्यम से लेन-देन करने वाले कारोबारी का टर्नओवर यदि करीब एक करोड़ रुपये भी होगा, तो उसे आयकर नहीं देना पड़ेगा। यहीं नहीं, बचत योजना की कटौती और आवासीय कर्ज के प्रोत्साहनों का उपयोग किया जाए, तो करीब डेढ़ करोड़ रुपए के कारोबार वाले कारोबारी को भी कोई आयकर नहीं लगेगा। 4 अपने 42वें एजीएम रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किराना स्टोर को डिजिटाइज्ड स्टोर बनाने के प्लान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रिलायंस 3 करोड़ किराना स्टोर को डिजिटाइज्ड स्टोर बनाएगी। इन किराना स्टोर को जियो प्राइम पार्टनर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) दिया जाएगा। इस डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से किराना स्टोर में रखे गए सामान से लेकर ग्राहकों के साथ की जाने वाली बिक्री एवं वित्तीय स्थिति को मैनेज किया जा सकेगा। इस मशीन की मदद से छोटे से छोटे किराना स्टोर को डिजिटाइज्ड स्टोर बनाया जा सकेगा। 5 विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर एक बार फिर रिकॉर्ड 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 825 रुपए लुढ़ककर 43,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


खबरें और भी हैं