राष्ट्रीय
17-Mar-2021

1 गरीबों को मिलेंगे 6000 सालाना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है। लोगों की आमदनी बढ़ी है। हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। यह घोषणा पत्र मां, माटी और मानुष के लिए है। उन्होंने गरीबों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की। 2 PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया थ्री T का मंत्र' महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। प्रधानमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यों को तीन T का मंत्र दिया। PM ने कहा कि हमें देशभर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर एक बार फिर से जोर देना होगा। 3 एंटीलिया केस में एक और खुलासा देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ दूरी पर 25 फरवरी को मिली जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की जांच में सामने आया है कि मंगलवार को जब्त मर्सिडीज बेंज कार का इस्तेमाल सचिन ही कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अंदर इसे कई बार देखा गया था। 4 बेंगलुरु से जयपुर आ रहे विमान में महिला को हुआ लेबर पेन बेंगलुरु से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार सुबह एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। फ्लाइट में मौजूद एक महिला डॉक्टर ने इंडिगो के क्रू मेंबर्स की मदद से सफल डिलीवरी कराई। फिलहाल, महिला और नवजात की हालात सुरक्षित और स्थिर है। 5 एक ही दिन में करीब 29 हजार केस देश में मंगलवार को 28,869 कोरोना पॉजिटिव मिले। 17,746 ठीक हो गए और 187 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 10,935 की बढ़ोतरी हुई। नए संक्रमितों का आंकड़ा करीब तीन महीने पीछे चला गया है। इससे ज्यादा 30,354 केस 12 दिसंबर को आए थे। मंगलवार को नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 17,864 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले। 6 दिल्ली में जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन केंद्र द्वारा संसद में NCT एक्ट से जुड़ा एक संशोधित बिल पेश किया गया है, जो कि उपराज्यपाल को मिलने वाले अधिकार को बढ़ाता है. अब आम आदमी पार्टी इस मसले पर विरोध तेज़ कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया. 7 फोन टैपिंग पर सदन में हंगामा बरकरार विधानसभा में फोन टैंपिंग के मामले को लेकर आज भी हंगामा बरपा। सरकार के जवाबों से असंतुष्ट विपक्ष ने वैल में आकर नारेबाजी की, जिसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही आधे-आधे घंटे के लिए दो बार स्थगित कर दी। 8 IAF का कॉम्बैट मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त भारतीय वायुसेना का बाइसन मिग-21 विमान बुधवार को मध्य भारत क्षेत्र में कॉम्बैट ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए रवाना होने के तत्काल बाद यह दुर्घटना हुई। विमान दुर्घटना में आईएएफ के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हुई है। 9 भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है। दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है। इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। खुदकुशी के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 10 केरल की 3 राज्यसभा सीटों पर 12 अप्रैल को होगा चुनाव केरल के तीन राज्यसभा सीटों के लिए 12 अप्रैल को द्विवार्षिक चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि केरल से चुने गए राज्यसभा के 3 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने जा रहा है, लिहाजा यहां द्विवार्षिक चुनाव कराए जा रहे हैं। 11 दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली को वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी बताया गया है। यह दावा मंगलवार को जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020’ में कही गई है। इस रिपोर्ट के स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ ने तैयार किया है। इतना ही नहीं दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 33 शहरों में से 22 शहर भारत में हैं।


खबरें और भी हैं