क्षेत्रीय
10-Jun-2023

अतिक्रमण हटाने पर युवक ने पिया जहर अमरवाड़ा के ग्राम जमुनिया भूरा में अतिक्रमण हटाने के मामले में एक युवक ने जहर पी लिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने इस मामले में स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा के जमुनिया भूरा निवासी मनीष पिता सुरेंद्र सूर्यवंशी के मकान का अवैध कब्जा हटाने के लिए आज राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी। जहां पर कब्जा हटाने के दौरान युवक ने जहर पी लिया। युवक के परिजनों ने इस मामले में नायब तहसीलदार सुरेंद्र मरावी पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना था कि नायब तहसीलदार 1 लाख मांग रहे थे। रुपए नहीं देने पर उनके द्वारा गांव में सिर्फ उनके घर को तोड़ा जा रहा था। इसके कारण मनीष मानसिक रूप से परेशान था। उसने इसी कारण आज अतिक्रमण हटाने के दौरान जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मनीष की हालत ज्यादा खराब है. जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है। चरवाहे पर बाघ ने किया हमला बिछुआ के दूधगांव में बकरी चराने गए चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। चरवाहे को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के मुताबिक दूधगांव में 55 वर्षीय किशनलाल मवेशी चराने जंगल गया था जहां पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशन लाल अपनी जान बचाकर गांव पहुंचा जहां उसने लोगों को अपने ऊपर हुए हमले की सूचना दी। लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम पर शहर में होगा चौक- नकुलनाथ लोकमाता के नाम से विख्यात देवी अहिल्या बाई के नाम पर शहर मुख्यालय पर एक चौक का निर्माण किया जायेगा। पाल समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपयों की राशि प्रदान की जावेगी ताकि आने वाले समय में पाल समाज के सम्पूर्ण आयोजन उसी भवन में सम्पन्न हो सके। उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने जिला पाल समाज के खजरी के ढीमरीढ़ाना में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। आने वाली पीढ़ी को आप कैसा छिन्दवाड़ा सौंपेंगे- कमलनाथ बिछुआ में आयोजित जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज छिन्दवाड़ा की प्रदेश और देश में अलग पहचान है। हमारे बुजुर्गों ने 40 साल पुराना छिन्दवाड़ा देखा है। बिछुआ केवल एक सड़क किनारे बसा था न अस्पताल ना मीडिल स्कूल न ही पर्याप्त बिजली और न ही किसानों को सुविधायें परन्तु हम फिर भी धीरे-धीरे आगे बढ़े और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब हमने 75 हजार किसानों का कर्जा माफ किया 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी पेंशन की राशि बढ़ाई लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र रचकर सरकार गिरा दी। आदिवासी परिवारों का हिस्सा बनी प्रियानाथ अपनी सादगी व सरल व्यवहार के लिये पहचानी जाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुत्र वधु और सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य अंचल तामिया के छह दूरस्थ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं से भेंट की उनकी बात सुनी व मौजूदा समस्याओं के निराकरण के लिये आश्वस्त किया। चुनाव कार्य में लापरवाही पर 10 कर्मचारियों को नोटिस विधानसभा निर्वाचन के चुनाव कार्य के लिये ईव्हीएम मशीनों के एटीपी कार्य में अनुपस्थित रहने पर दल प्रभारी अधिकारी और 10 अन्य कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया हैं। जिसमें उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा संबंधित के विरूध्द लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । 7 जून को एटीपी कार्य कराये जाने के लिये पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सीएस रहंगडाले को दल प्रभारी नियुक्त किया गया था। किन्तु निरीक्षण के दौरान वे अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये । इसी प्रकार विभिन्न विभागों के भृत्य सुमेर सिंह यादव रामकृष्ण ढाके विनोद कुमार साकरे बिहारीलाल बुनकर पिताम्बर उईके सुनील लोरेट भवानी भारतीय प्रदीप चौरसिया रामकिशोर झाझोट व बालगोपाल बैगा भी एटीपी कार्य के निरीक्षण के दौरान अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये । इन अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने पर इन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। लाडली बहना योजना: महिलाओं के खाते में आए रुपए वार्ड नंबर 13 में लाडली बहना योजना का ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे गए। वार्ड नंबर 13 में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीतला पटले निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं मौजूद थी। तामिया अस्पताल में उपचार के लिए तरसते रहे घायल तामिया स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए घायल घंटों तरसते रहे। लेकिन इसके बावजूद भी उपचार के लिए कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा था। बताया जाता है कि तामिया में शुक्रवार को बाजार करने के बाद दो मोटरसाइकिल चालकों में टक्कर हो गई। जिसमें खापा पानी निवासी देवी प्रसाद पिता प्रकाश धुर्वे और देवखोह निवासी मनोज पिता मदन बट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर घंटों घायल उपचार के लिए तरसते रहे लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया। यातायात पुलिस ने की वाहन चेकिंग यातायात पुलिस के द्वारा सत्कार चौराहे पर बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहनों की जांच की गई. इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।


खबरें और भी हैं