राष्ट्रीय
22-Aug-2020

1 बिहार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मुंबई में है। जांच के दूसरे दिन केंद्रीय जांच एजेंसी एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची है।सीबीआई की टीम फ्लैट में मौत का सीन रिक्रिएट करने के लिए सुशांत जैसी एक डमी लेकर गई । 2 उधर, सुशांत के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खुलासा किया, श्13 जून की रात को 10 से 11 के बीच लाइट बंद हो गई थी। आमतौर पर सुशांत के घर की लाइट सुबह 4 बजे तक जली रहती थी। मुझे इसमें कुछ गड़बड़ लगता है।श् पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी। दूसरे दिन 14 जून को उनकी मौत हो गई थी। 3 बीएसएफ ने शुक्रवार देर रात पंजाब में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। तलाशी में इनके पास से नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए हैं। ये सभी सीमावर्ती क्षेत्र खालड़ा के पास भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय निगरान चैकी ढल से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इन्हें चेतावनी दी गई लेकिन ये लोग नहीं रुके। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की जिसमें ये ढेर हो गए। 4 उड़ीसा के ढेंकनाल जिले में पिछले दो हप्तों से 40 दलित परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया है। इनका जुर्म बस इतना था कि, यहां के कांतियो कतेनी गांव के एक दलित परिवार की लड़की ने कुछ दिनों पहले एक ऊंची जाति के शख्स के घर से फूल तोड़ लिया था। इस पर परिवार के आपत्ति जताने पर दो समुदायों के बीच तनातनी हो गई, जिसके बाद गांव के 40 दलित परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुपमा जैन और तहसीलदार संजय कुमार राउत के हस्तक्षेप के बाद इन्हें न्याय मिला। 5 दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आतंकवादियों की अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर बड़ा आतंकी हमला करने की योजना थी। पकड़े गए आतंकवादी ने बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में पिछले साल हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए कानून बनाने को लेकर भी बदला लेने की तैयारी थी। 6 बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले में देश और विदेश के जमातियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया गया। कोर्ट ने साथ ही मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा कि इन लोगों को ही संक्रमण का जिम्मेदार बताने का प्रॉपेगेंडा चलाया गया। वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।


खबरें और भी हैं