क्षेत्रीय
27-Feb-2023

राजधानी भोपाल में शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रावण के रूप में पुतला बनाया गया और उस पुतले को जलाकर शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्णय दिया गया है उसे लेकर शिवसेना में नाराजगी है । गौरतलब है कि शिवसेना के पास धनुष बाण चुनाव चिन्ह था जिसे निर्वाचन आयोग में सुनवाई के बाद एकनाथ शिंदे की पार्टी को धनुष बाण चुनाव चिन्ह दे दिया गया है । इसे लेकर शिव सेना में भारी नाराजगी है जिसके विरोध में राजधानी भोपाल में शिवसेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया । कुलदीप तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि पहले धनुष बाण सुरक्षित हाथों में थे लेकिन अब वह चोरी हो गए हैं । पूरे मामले को लेकर कुलदीप तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है ।


खबरें और भी हैं