राष्ट्रीय
12-Sep-2019

1 खराब इकोनॉमी का सरकार को एहसास तक नहीं - मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था खराब से बेहद खराब होती जा रही है और खतरनाक बात ये है कि सरकार को इस बात का एहसास नहीं है. पूर्व पीएम ने कहा कि हम आर्थिक मंदी के दौर में हैं. विकास दर घटकर 5 फीसदी रह गई है. 2 झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया - प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने खुदरा दुकानदार पेंशन योजना, एकलव्य आवासीय विद्यालय योजना और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भी शुरू कीं। साथ ही 299 करोड़ रुपए की लागत से तैयार साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह का भी उद्घाटन किया। 3 अब पीओके भी होगा भारत का हिस्सा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगला एजेंडा पीओके को फिर से हासिल करना और इसे भारत का हिस्सा बनाना है। ऐसे मुद्दों पर सरकार ही फैसला लेती है। देश की सभी संस्थाएं सरकार के आदेश के अनुसार काम करेंगी। सेना हमेशा तैयार है। 4 कुलभूषण को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस नहीं देगा पाक पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय राजनायिकों को कुलभूषण जाधव से दूसरी बार मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा था कि जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिया जाएगा। 5 जैश ए मोहम्मद के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब से आ रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को गुरुवार को कठुआ में गिरफ्तार कर लिया। आतंकी एक ट्रक में सवार थे। कठुआ एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। उनके पास से 4 एके-56 और 2 एके-47, 6 मैगजीन और 180 लाइव राउंड और 11,000 रु. नकद जब्त किया गया है। 6 भारतीय राजदूत नवदीप सूरी को ऑर्डर ऑफ जायद यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी को देश के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान विदेश और अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यां ने सोमवार को प्रदान किया। 7 सरकार इतनी कन्फ्यूज क्यों है रू प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने कहा भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी कनफ्यूज क्यों है. 8 कश्मीर के लोगों का हित भारत के साथ उनके एकीकरण में रू जमीयत मुसलमानों की शीर्ष संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अपनी सालाना बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और घाटी में रहने वाले लोगों का कल्याण भारत के साथ एकीकरण में है . 9 मैरीकॉम पद्म विभूषण के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट छह बार की वर्ल्ड चौम्पियन महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए नामित किया गया है। वे देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं। 10 नुकसान में रहा शेयर बाजार शेयर बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 166 अंक की गिरावट के साथ 37,104 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 53 प्वाइंट नीचे 10,982 पर हुई। इंट्रा-डे में 10,964.95 के स्तर तक गिर गया था।


खबरें और भी हैं