क्षेत्रीय
07-Aug-2023

छिंदवाड़ा के दिव्य दरबार में बागेश्वर महाराज ने लगाई प्रेतों को फटकार छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए थे जहां पर उन्होंने रविवार को सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक दिव्य दरबार लगाया था इस दिव्य दरबार में लाखों की तादाद में छिंदवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों से भी श्रद्धालु आए हुए थे। इस दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों का भी उपचार किया। उन्होंने अपने दरबार में भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को बुलाकर मंत्रोच्चार और बालाजी महाराज की कृपा के जरिए उनका उपचार किया। आपका और मेरा संबंध हनुमान जी से हैं: कमलनाथ सिद्ध सिमरिया हनुमान धाम में आयोजित तीन दिवसीय दिव्य कथा का आज विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ समापन हुआ। कथा के मुख्य यजमान सांसद नकुलनाथ ने कथा के मंच से जामसांवली वाले हनुमान महाराज व सिमरिया के संकट मोचन हनुमान जी के जयकारे लगाते हुये छिन्दवाड़ा सहित महाकौशल से पधारे श्रद्धालु श्रोताजनों का अभिवादन किया। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने तीन दिनों में हमारी छिन्दवाड़ा नगरी को सोना-सोना बना दिया है किन्तु जब आप हमसे दूर जा रहे हैं तो सब सूना-सूना लग रहा है। आपने अपनी दिव्य कथा और बागेश्वर बालाजी की कृपा से सभी भक्तों को जो भक्ति और समरसता का संदेश दिया है हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि उन भावनाओं का पूरा पूरा आदर और सम्मान होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिव्य कथा में उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं अभी झाबुआ से लौट रहा हूं वहां मैं जिक्र किया कि छिन्दवाड़ा में चल रही दिव्य कथा में बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने आदिवासियों का सम्मान किया और आज हम सर्व धर्म का सम्मान करने जा रहे हैं। मैं हिन्दू हूं यह बात गर्व से कहता हूं किन्तु हम अन्य धर्मों का भी सम्मान करते हैं। ज्ञानवापी को मस्जिद नहीं मंदिर बोलिए: बागेश्वर धाम ज्ञानवापी का सर्वे शुरू हो चुका है इस संबंध में जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है उसे मंदिर कहिए। ज्ञानवापी में भगवान शिव का मंदिर है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सनातन सबका है।भारत में रहने वाले सब सनातनी हैं। हम कोई सियासी व्यक्ति नहीं है। हमें इससे दूर रखा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।हमें सनातन का कार्य करना है। हमें जातिवाद को हटाकर सबको सनातन के लिए एकजुट करना है। यही कार्य हम कर रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ और नकुल नाथ की भक्ति के बारे में कि वह हमारे धाम भी गए थे।हमारे लिए सब समान है।जो हमारे बालाजी का है वह हमारा है। जो हमारे राम का है वह हमारा है। बता दे कि छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राम कथा कहने के साथ अपना दिव्य दरबार भी सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक लगाया था। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ मुख्य यजमान बने थे। कार्यक्रम के आखिरी दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने शासन की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के पेंडिंग मामलों को लेकर भी कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पार्थ जयसवाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना सावन सोमवार पर शहर भर के शिवालय में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इसी क्रम में मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर में समिति के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जहां भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के साथ उनकी भस्मारती भी होती है। प्रत्येक सोमवार को यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. सरकारी दफ्तरों में शुरू हुई 15 अगस्त की तैयारी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले के सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो गई है इसके चलते कार्यालयों में रंग रोगन शुरू हो गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर बीते दिन जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने कार्यालय की साफ सफाई भी की थी। विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित कांग्रेस के द्वारा श्री राम चरित्र मानस के अंतर्गत बालकांड और सुंदरकांड को लेकर स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा रखी गई थी। इस परीक्षा में अव्वल आने विद्यार्थियों को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 110 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र बागेश्वर धाम द्वारा प्रदान किए गए।


खबरें और भी हैं