व्यापार
11-May-2020

1 केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कपड़ा उद्योग नए माहौल में खुद को ढाले और सरकार से वित्तीय पैकेज मांगना बंद करे. उन्होंने मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों से बातचीत में कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण सरकार पर पहले से ही अच्छा खासा वित्तीय दबाव है. 2 हीरो मोटोकॉर्प ने लॉक डाउन के बाद जो 1500 शोरूम खोले हैं, उनसे अभी तक 10,000 मोटरसाइकिल - स्कूटर की बिक्री हो गई है. 3 बीमा नियामक इरडा ने ऐसे सभी जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम जमा करने का ग्रेस पीरियड 31 मई तक बढ़ा दिया है जिन्हें मार्च में ही प्रीमियम जमा करना था. 4 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में निवेश आकर्षित करने के लिए गठित उच्च स्तरीय परामर्श समिति की बैठक में देश - विदेश के उद्योग प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि उद्योगपति प्रदेश में उद्योगों के विकास की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएं. 5 आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए इंदौर प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह के आर्थिक काम जल्द शुरू करने की पहल की है. इसके तहत एग्रो एक्सपोर्ट इंडस्ट्री को भी छूट दी जाएगी.


खबरें और भी हैं