क्षेत्रीय
आगर जिले के बडोद में हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर कल गूरूवार की रात्रि को बड़ोद के स्थानी गोदड़ मंदिर पर हनुमान अष्टमी मनाई गई गोदड़ मंदिर में ही आरती का आयोजन हुआ एवं हनुमान चालीसा सुन्दरकाण्ड एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया साथी प्रसाद भी वितरण की गई जिसमे काफी ही संख्या में भक्त उपस्थित रहे।