देश में घट रहे कोरोना केस लेकिन .... मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी तो आ रही है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में देश के 50% से ज्यादा नए केस रजिस्टर्ड हो रहे हैं PM मोदी ने हिल स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ पर जताया ऐतराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा की। इसमें असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने संभावित तीसरी लहर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। PM मोदी ने 15 खिलाड़ियों से किया संवाद कोरोना संकट के बीच एक साल के इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिकशुरू होने जा रहा है भारतीय खिलाड़ी भी खेलों के महाकुंभ में पदक जीतने की तैयारियों में लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय दल में जोश भरने के इरादे से 15 खिलाड़ियों से बात की । आपको बता दें कि दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है नेपाल में शेर बहादुर की सरकार नेपाल में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति हो गई है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। शेर बहादुर देउबा नेपाल में अब तक विपक्ष में रही पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनाएंगे। हिमाचल में नदी किनारे बने 10 घर बहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के बाद हई लैंडस्लाइड के कारण राज्य में 10 घर बह गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक एमबीबीएस की छात्रा सहित 12 लोग लापता हो गए। महाराष्ट्र में बड़ी दुर्घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में जनरेटर के धुएं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। जान गंवाने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। सभी शव मंगलवार सुबह बरामद हुए। पुलिस ने इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हमलोग नहीं लड़ेंगे चुनाव: राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यू-टर्न मारते हुए कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है. मैंने कहा कि दो महीने बाद 5 सितंबर को बैठक होगी. उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे, ऐसा कहा गया है अब भारत में बनेगी रूसी Sputnik-V भारत में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच एक और वैक्सीन का तेजी से उत्पादन शुरू होने वाला है। कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ने रूस की कंपनियों के साथ बड़ी डील की है। सितंबर से सीरम इंस्टिट्यूट स्पुतनिक वी का उत्पादन शुरू कर देगा। दोनों पक्षों में वैक्सीन की तीन करोड़ डोज बनाने को लेकर सहमति बनी है। बैंकिंग शेयरों और RIL का सपोर्ट मंगलवार का दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलमय रहा। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी, दोनों में 0.76% का उछाल आया। सेंसेक्स 397 पॉइंट (0.76%) उछलकर 52,769.73 पर रहा। निफ्टी 119.75 पॉइंट (0.76%) चढ़कर 15,812.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 21 शेयरों और निफ्टी के 34 शेयरों में मजबूती रही। आखिरकार पूरे देश में पहुंचा मॉनसून मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज दिल्ली के साथ पूरे देश में छा गया है। आईएमडी ने बताया कि पांच दिन की देरी के बाद, मंगलवार को पूरे देश में छा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। इस बार मॉनसून दिल्ली में सबसे अंत में आया है।