कोरोना में फिर से उछाल, बड़े मरीज देश में कोरोना के मामले में दो दिन से गिरावट के बाद आज फिर से उछाल आ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं, 36,668 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 562 लोगों की जान चली गई। राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे दिल्ली में 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता भी गए. राहुल गांधी ने मृतक पीड़िता के माता-पिता से अपनी गाड़ी में बैठकर बात की. संसदीय समिति की सिफारिश श्रम मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने सरकार से कोरोना के चलते लॉक डाउन जैसे हालात पैदा होने पर मज़दूरों को सीधा पैसे देकर मदद करने की सिफ़ारिश की है. ' संगठित और असंगठित क्षेत्र में बढ़ती बेरोज़गारी पर कोरोना का प्रभाव ' विषय पर समिति ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश किया. समिति में रिपोर्ट में कहा कि भारत के कुल 46.5 करोड़ मज़दूरों में से क़रीब 42 करोड़ यानि क़रीब 90 फ़ीसदी हिस्सा असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों का है. कोवीशील्ड के सामने कोरोना बेदम देश के सशस्त्र बलों के 15.9 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स (HCW) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLW) पर हुई स्टडी के मुताबिक कोवीशील्ड के दोनों डोज लेने के बाद होने वाला कोरोना यानी ब्रेक-थ्रू इन्फेक्शन (Breakthrough Infection) 93% कम पाया गया है। यानी कोवीशील्ड लगवाने वालों में वैक्सीनेशन के बाद होने वाले ब्रेक-थ्रू इन्फेक्शन 93% कम होंगे। बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुले मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को भी बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुले। सेंसेक्स नए हाई के साथ 248 अंक चढ़कर 54,071 पर खुला। फिलहाल 518 अंक की बढ़त के साथ 54,340 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,195 पर खुला। और अभी 135 अंक चढ़कर 16,266 पर कारोबार कर रहा है।