राष्ट्रीय
28-Nov-2020

आपने कभी किसी को शादी में दिन AK-47 गिफ्ट करते सुना औऱ देखा है. लेकिन पाकिस्तान में हुई शादी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को AK-47 राइफल को दूल्हे को सौंपते हुए देखा जा सकता है. आस-पास मौजूद लोगों को काफी तेज आवाज में शोर मचाते सुना जा सकता है. जैसे ये काफी खुशी की बात हो. दूल्हा हाथ में गन रखकर पोज देने लगता है. 30 सेकंड के इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर कमेंट कर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सबसे अधिक हैरानी की बात तो ये है कि एके -47 को देखकर न तो दूल्हा और न ही दुल्हन चौंकती है. कोरोना वायरस को लेकर चीन पर उंगली उठने का सिलसिला जारी है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष आपातकालीन विशेषज्ञ माइक रेयान ने भी कुछ सवाल उठाए हैं। माइक रेयान कहा कि यह कहना हमारे लिए बहुत मुश्किल है कि कोरोनो वायरस चीन से नहीं उभरा। जबकि कोविड19 का पहला मामला चीन से निकला था। माइक रेयान जेनेवा में वर्चुअल ब्रीफिंग में अपनी बात रख रहे थे, तब उनसे कोरोनावायरस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोविड 19 को लेकर अपनी बात रखी। पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान की जेल में बंद राजनीतिक कार्यकर्ता बाबा जान को नौ साल की कैद के बाद रिहा कर दिया है। उनके खिलाफ हुंजा की नसीराबाद घाटी में चीनी कंपनियों को मार्बल की खदानों के अवैध आवंटन का मुद्दा उठाने पर मामला दायर किया गया था। बता दें कि बाबा जान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। बाबा जान लेबर पार्टी पाकिस्तान के नेता हैं। पिछले साल फरवरी में बाबा जान को रिहा करने की मांग तेज हुई थी। उस वक्त उनकी तबीयत खराब बताई जा रही थी और समर्थक चाहते थे कि उन्हें जल्द छोड़ा जाना चाहिए। मुस्लिम देशों में दुष्कर्म की सजा बेहद खतरनाक होती है। इन्हीं में से एक इंडोनेशिया में यह सजा सरेआम कोड़े मारने से लेकर मृत्युदंड तक की होती है। यहां के ईस्ट असेह में गंभीर अपराधों के लिए दी जाने वाली सजा के तहत एक 19 साल के युवक को सार्वजनिक तौर पर 146 बार कोड़े मारे गए। इस दौरान वह रोता-चिल्लाता रहा और बेहोश भी हो गया, लेकिन उस पर कोई तरस नहीं दिखाया गया। इंडोनेशिया में इस युवक को इस साल की शुरुआत में ही एक बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। कुछ संदिग्ध उत्तर कोरियाई हैकर्स ने हालिया सप्ताहों में ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश की है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो व्यक्तियों के मुताबिक, उत्तर कोरियाई हैकर्स ने कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क हैक करने की कोशिश की है। इन हैकर्स ने खुद को रिक्रूटर्स बताते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन और व्हाट्सएप के जरिए एस्ट्राजेनेका से संपर्क साधने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स ने एस्ट्राजेनेका के स्टाफ को नई नौकरी देने का झांसा देते हुए एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने हैकिंग के लिए कोडिंग की थी। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश कम कार्बन और कम प्रदूषण वाले भविष्य की तलाश में भारत का साझेदार है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भरोसा जताया कि 2030 तक उनके देश में जितनी भी ऊर्जा आपूर्ति की जाएगी उसमें से 25 प्रतिशत सौर ऊर्जा होगी। भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के संरक्षण में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा ताकि उन दिनों में भी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके जब धूप नहीं निकलती है।


खबरें और भी हैं