PM मोदी का संबोधन देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि योग हमें अवसाद से उमंग तक ले जाता है। उन्होंने योग के माध्यम से बीमारियों से दूर रहने का फॉर्मूला दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं होगा योग दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है, भारत में भी अलग-अलग जगह कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत इसको लेकर आयोजन हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. योग गुरु रामदेव ने दी प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर योग गुरु रामदेव ने प्रतिक्रिया दी। रामदेव ने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। उन्होंने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है, लेकिन हम किसी को भी खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव ने कहा कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा। अयोध्या में जारी विकास कार्यों पर बड़ी बैठक प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अयोध्या में जारी विकास कार्यों पर बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इस बैठक में अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी. रविवार को कोरोना के 52,956 मामले देश में रविवार को कोरोना के 52,956 मामले सामने आए। इस दौरान 77,967 लोग ठीक भी हुए और 1,423 संक्रमितों की मौत हुई। नए मरीजों का आंकड़ा बीते 89 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 23 मार्च को 47,239 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।