आदत से मजबूर दूध वाले को सड़क पर धूकना महंगा पड़ा। दरअसल, राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके के जोन 8 के वार्ड 34 इलाके में शफीक नाम के व्यक्ति द्वारा थूकने पर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है| चालानी कार्रवाही करते हुए 2500 हजार का स्पॉट फाइन भी किया गया| । शफीक ने सड़क पर जाते समय पान की पीक बिना कुछ सोचे थूक दी| जिसके बाद वहां मौजूद नगर निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उस दूध वाले की क्लास लगा दी| अजय श्रवण ने शफीक को सभी के सामने ना केवल फटकार लगाई बल्कि उससे उसका थूका हुआ भी साफ कराया| गौरतलब है कि जहांगीराबाद फिलहाल भोपाल के सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना मरीजों का गढ बना हुआ है| वहां से अब तक 141 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं| उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही इस इलाके में करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है|