CM पद पर अजित की होगी ताजपोशी! शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजित पवार की होगी ताजपोशी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बड़ी बात कही है। दरअसल सामना में लिखे एक लेख में शिवसेना ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाने के लिए भाजपा ने अजित पवार से हाथ मिलाया है। लेख के अनुसार जल्द ही अजित पवार एकनाथ शिंदे के जगह ले लेंगे। मानसून ने 6 दिन पहले पूरे देश को कवर किया मानसून रविवार को देशभर में पहुंच गया। ये आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है लेकिन इस बार 6 दिन पहले ही देश के सभी हिस्सों में पहुंच गया। IMD के मुताबिक इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 45% ज्यादा तो दक्षिण भारत में 46% कम बारिश हुई। अजित पवार के डिप्टी CM बनने पर सुप्रिया सुले बोलीं NCP नेता अजित पवार के शिंदे सरकार में डिप्टी CM बनने को लेकर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस की। सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। दादा (अजित पवार) ने जो किया उससे दुख हुआ लेकिन मेरे दिल में उनके लिए हमेशा आदर रहेगा। बंगाल में पंचायत चुनाव से 6 दिन पहले हिंसा पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने है। वोटिंग से छह दिन पहले हिंसा की दो घटनाओं में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 52 साल के टीमएसी कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला शनिवार को घर लौट रहे थे। तभी साउथ 24 परगना जिले के फुलमलंचा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज सेंसेक्स ने 65232 का लेवल छुआ है। वहीं निफ्टी ने भी 19319 का लेवल टच किया। इससे पहले सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 64836 के स्तर पर खुला।