क्षेत्रीय
पूरे देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए लाकडाउन का तीसरा फेस शुरु हो गया है । राजधानी भोपाल में तीसरे चरण के लॉक डाउन में फैल रही अफवाहों पर कलेक्टर तरण पथोड़े का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि राजधानी भोपाल में सिर्फ शासकीय दफ्तर खुलेंगे जिसके बाद दफ्तर मे सिर्फ 33 फीसदी स्टॉफ काम करेगा। उन्होने कहा कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सिर्फ इमरजेंसी सुविधा को छूट रहेगी । उन्होने यह भी बतायाकि किसी तरह के निजी कंपनी व्यावसाय को खुलने की नहीं मंजूरी दी गई ।