मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है इसे लेकर बुधवार को महागठबंधन के तमाम पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित की महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी कुल 23 सूत्रीय मांगे हैं जिन्हें लेकर उनके द्वारा कई बार सरकार को अवगत करा दिया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक सरकार ने उनकी किसी मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है लिहाजा अब उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में महागठबंधन द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है और 5 जनवरी को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम 23 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा । महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने चरणबद्ध आंदोलन की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।