राष्ट्रीय
02-Feb-2023

गालीबाज IAS! वीडियो वायरल आईएएस अधिकारी ने अफसरों को दी गाली वीडियो वायरल विहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो राज्य सराकर के अफसरों के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में मौजूद अधिकारियों के खिलाफ गाली गलौज की भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. केके पाठक मद्यनिषेध आबकारी और निबंधन विभाग के प्रधान सचिव हैं वो बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बीआईपीएआरडी) के डीजी भी हैं. वो इस बैठक में गुस्से के मूड में दिखाई दे रहे हैं और प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और राज्य के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार: कर्नाटक हाई कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म मुहैया न कर पाने को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार को इस बात पर शर्म आनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच पौलैंड के 2 टूरिस्ट्स की मौत जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच की चपेट में आने से पोलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग एक स्की रिजार्ट के पास स्कीइंग कर रहे थे। 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिनमें 19 विदेशी नागरिक और 2 लोकल गाइड शामिल हैं। मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबाइल फोन सस्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पांचवां बजट पेश किया। इसमें भारत में बने इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन सस्ते किए गए हैं। कोरोना काल में शुरू हुई गरीबों को मुफ्त राशन बांटने की योजना एक साल के लिए और बढ़ाई गई। एजुकेशन और कृषि बजट बढ़ाया गया तो सेना की हथियार खरीद का बजट घटा दिया गया। अडाणी FPO से जुटाए 20 हजार करोड़ लौटाएंगे अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार देर रात 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड FPO को रद्द कर दिया। इन्वेस्टर्स का पैसा वापस किया जाएगा। बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70% गिरकर 2179.75 पर बंद हुआ था। आज भी इसमें करीब 10% की गिरावट है। शेयर में आई जबरदस्त गिरावट के कारण ही अडाणी ग्रुप ने FPO वापस लेने का फैसला लिया है।


खबरें और भी हैं