क्षेत्रीय
18-Aug-2023

जहां भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने बालाघाट जिले की लांजी और बैहर विधानसभा में अपने उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं. वही विगत 3 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रमेश भटेरे चुनाव लड़ रहे थे. इसी उम्मीद से उन्हें इस बार भी पार्टी से टिकट मिलना निश्चित महसूस हो रहा था किंतु पार्टी आला कमान के द्वारा उम्मीदवार में परिवर्तन कर लांजी विधानसभा में नई खलबली मचा दी गई. उम्मीदवार के रूप में राजकुमार कर्राहे का नाम घोषित कर दिया गया. वही रमेश भटेरे के समर्थक के द्वारा राजकुमार कर्राहे का नाम घोषित होने से समर्थकों के द्वारा सुबह से ही ग्राम बोलेगाव में रमेश भटेरे के पक्ष में उनके निज निवास में जन आक्रोश रैली निकालकर पुनः रमेश भटेरे को टिकट दिलाने की मांग की जा रही है. अब देखना यह है पार्टी इस पर क्या क्रिया प्रतिक्रिया वयक्त करती है. क्या उम्मीदवार बदलेंगे या फिर राजकूमार कर्राहे ही पार्टी के उम्मीदवार रहेंगे.


खबरें और भी हैं