मनोरंजन
09-May-2022

शाहरुख का हमशक्ल शाहरुख खान के हमशक्ल की तस्वीरें देख होंगे हैरान.... अगर आप बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के फैन हैं तो उनके जैसे दिखने वाले शख्स को जानकर हैरान होंगे. जिस तरह हमने ज्यादातर सेलेब्स के हमशक्ल देखे हैं वैसे ही किंग खान का भी एक हमशक्ल है, जो कि काफी हद तक हूबहू शाहरुख खान जैसा दिखता है. आप भी इस शख्स को देख सरप्राइज हो जाएंगे.शाहरुख के इस हमशक्ल का नाम है Ibrahim Qadri. इब्राहिम कादरी मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स में से हैं. वे शाहरुख खान जैसे दिखते हैं. उनकी पहचान इससे ही बनी है. इब्राहिम के इंस्टा पेज पर उनके कई सारे पोज, प्रोफाइल लुक्स को देख आप रील और रियल शाहरुख में कंफ्यूज हो जाएंगे. प्रियंका ने की अपनी बेटी की पहली झलक शेयर 8 मई को दुनिया ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया और इसी दिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की। ऐसे में यह मदर्स डे प्रियंका और निक के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि कपल 100 दिनों के बाद अपनी बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया है। अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की फोटो शेयर कर प्रिंयंका ने एक लंबा नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा NICU में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद हमारी परी घर आ गई है। दीपिका पादुकोण के रिएक्शन के बारे में खुलासा एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। रणवीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर पर दीपिका पादुकोण के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि वो अपनी वाइफ दीपिका के रिएक्शन की रिसपेक्ट करते हैं, और कहा कि दीपिका हमेशा बेहद ईमानदार से रिएक्ट करती हैं। जयेशभाई जोरदार ट्रेलर देखने के बाद दीपिका का रिएक्शन ऐसा था जो उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद दिया था।


खबरें और भी हैं