सरकार पर 3 लाख 31 हजार करोड़ का कर्ज| EMS TV 01-june -2023 मध्य प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ हर माह बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश के ऊपर 3 लाख 31000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. 2023 के 5 महीनों में सरकार ने 25000 करोड रुपए का कर्ज ले लिया है मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी माह में 2000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. फरवरी 2023 में फिर सरकार ने 2000 करोड रूपये का कर्ज लिया मार्च माह में 3 बार में सरकार ने 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया मई माह में सरकार ने फिर 2000 करोड़ रुपए का लोन रिजर्व बैंक से लिया है. इस प्रकार वर्ष 2023 में सरकार 25000 करोड रुपए का नया कर्ज ले चुकी है. आम जनता टैक्स की मार से कराह रही है. सरकार लगातार शुल्क भी बढ़ा रही है. महंगाई और बेरोजगारी की मार से रोजाना के कर्ज पूरे नहीं हो पा रहे हैं. सरकार कर्ज लेकर खर्चों की भरपाई कर रही है. ब्याज और किस्त भरने के लिए नागरिकों पर टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायत स्तर पर अब संपत्ति कर जल कर प्रकाश कर इत्यादि वसूलने की अधिसूचना जारी हो गई है. जिसके कारण लोगों में अब नाराजगी फैलने लगी है. इस वर्ष मध्य प्रदेश में चुनाव होना है चुनाव के पहले सरकार बड़े पैमाने पर जो कर्ज ले रही है. उससे आम आदमी का चिंतित होना स्वाभाविक है.