क्षेत्रीय
01-Jun-2020

1 भारतीय रेल, देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों तक वापसी सुनिश्चित की जा सके। यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड़-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है। ऐसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा हेतु रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से बचें। जबलपुर पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले रेल मंडलो से भी श्रमिक ट्रेनें होकर गुजर रही है ऐसे में पश्चिम मध्य रेल जोन के अधिकारियों ने भी मंत्रालयों की एडवाइजरी पर अमल करने की अपील श्रमिको से की है। बाईट, प्रियंका दीक्षित, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पमरे जबलपुर 2 कोरोना महामारी के बीच जबलपुर के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। जबलपुर के युवा शक्ति संगठन ने आज संभायुक्त महेशचंद्र चौधरी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। 3 कोरोना संकटकाल में भाजपा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ महानगर इकाई में लॉक डाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ के भाजपा महानगर संयोजक अमर मिश्रा लॉक डाउन 5 में शिवराज रसोई के माध्यम से बदनपुर ,इंदिरा बस्ती, बेदी नगर, और छुई खदान के लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया गया 4 संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग व्यक्तियों को कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव के हर संभव उपाय तथा संरक्षण, जीविकोपार्जन एवं निवास के लिये मदद पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को दिये हैं। 5 लॉक डाउन में छूट के बाद बाजार में अब दुकानें खुलने लगी हैं। शहर की सड़कें में भी महीनों बाद रौनक दिखने लगी है। वहीं नियत समय शाम 5 बजे से पुलिस मार्केट बंद कराने सख्ती दिखाती है। बाजार खुल रहें हैं पर ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुँच रहे हैं, इसके बाद भी दुकादनदार खुश हैं और चाहते हैं कि दुकान खोलने का समय बढ़ाया जाए। उपनगरीय इलाकों में दुकानदार शाम 6 बजे तक दुकानें खोल रहे जिसके कारण पुलिस को खासी कवायद करनी पड़ी। 6 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को एक जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा। 7 मदनमहल पहाड़ी से विस्थापित कर तिलहरी में बसाए गए 12सौ परिवारों में कई अब भूखे मरने की कगार पर पहुँच गये हैं। उन्हें लंबा लॉक डाउन बेहद भारी पड़ा है। आलम यह है कि कामधंधा न होने के कारण यहां पर लोग फाके करने मजबूर हैं। जेवर तो पहले ही बिक चुके थे अब वे बर्तन-भांड़े बेचने मजबूर हैं। शहर में लॉक डाउन के दौरान दान दाताओं ने दिल खोलकर भोजन और अनाज बंाटा पर किसी की नजर इनकी ओर नहीं गई। अब नौबत यह सामने है कि 1-1 किलो राशन खरीद कर लाते हैं और किसी तरह आधे पेट दिन गुजार रहे हैं। 8 जिला शिक्षा विभाग राष्ट्रीय मींस कम मैरिट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति ही देना भूल गया हैं। जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं और शिक्षा विभाग से इस संबंध में जानकारी मांगते हैं। लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही हैं कि कब तक इस योजना का लाभ उन्हें मिल सकेगा। 9 लॉकडाउन की अवधि में जहां लोगों का कामकाज बंद हो गया हैं,लोग घरों में कैद है। लोगों की आय साधन बंद हो गए हैं,वहीं दूसरी ओर बिजली बिल अनाप- शनाप आने से आम उपभोक्ता परेशान हैं। इनदिनों मार्च-अप्रैल माह के जो बिल लोगों को थमाएं गए है वह कई गुना ज्यादा हैं। जिससे आम उपभोक्ता भारी परेशान हैं। मनमाफिक बिजली बिल वसूलने को लेकर उपभोक्ताओं ने विरोध शुरु कर दिया हैं। 10 अधारताल नगर पुलिस अधीक्षक हरिओम शर्मा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। रविवार को यहां अधारताल थाना प्रांगण में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा े सीएसपी श्री शर्मा को सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाले स्वतत्वों का भुगतान कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। 11 जबलपुर में सिविल लाइन इस्थित शिव शक्ति मंदिर मे भाजपा द्वारा लगातार रासन वितरण का कार्य जारी है इसे कड़ी में करीब 500 परिवारों को रासन वितरण किया गया ताकि विपदा की इस घड़ी में कोई गरीब भूख न रहे साथ में ही महिलाओं के पैर बुलाकर उनको चप्पल सैनिटाइजर एवं मांस्क भी वितरित किए गए


खबरें और भी हैं