राष्ट्रीय
01-Dec-2021

कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के फैसले को टाल दिया गया है। एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बुधवार को कहा कि फिलहाल 15 दिसंबर से चालू होने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट के निर्णय पर रोक लगा दी गई है। नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। यह फैसला ओमिक्रॉन की वजह से लिया गया है। महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का पुराना नाता रहा है। शरद पवार ने आगे कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं, वह हमारे साथ खड़े होकर बीजेपी का मुकाबला कर सकते हैं। महाराष्ट्र में 'एट रिस्क' देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारैंटाइन जरूरी ओमिक्रॉन के खतरे के चलते महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। अब 'एट रिस्क' यानी खतरे वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन पूरा करना होगा। सूत्रों के मुताबिक मुंबई आने वाले ऐसे सभी यात्रियों को आज से ही कम्पलसरी आइसोलेशन फैसिलिटी में भेजा जाएगा। किसानों की मौत का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं संसद का विंटर सेशन शुरू हो चुका है। इस सत्र का आज तीसरा दिन है। दोनों सदनों में तीसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत भी काफी हंगामेदार रही। 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेता हंगामा मचाने लगे। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई। दोपहर 3 बजे के बाद भी हंगामा नहीं थमने पर राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई दिल्ली में सिर्फ पेट्रोल सस्ता, डीजल नहीं दिल्ली सरकार ने महीने के पहले दिन आम आदमी को सस्ते पेट्रोल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। हालांकि डीजल पर वसूले जाने वाले वैट में कोई कटौती नहीं की गई है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रुपए बढ़े दिसंबर के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा किया है। वहीं आज से आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। आज से जियो के रिचार्ज 21% तक महंगे हो गए हैं। थोड़ी राहत के साथ बंद हुआ शेयर बाजार शेयर बाजार में आज भारी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 620 पॉइंट्सबढ़कर 57,684 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183 अंक बढ़कर 17,167 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं