राष्ट्रीय
अभिनेता सोनू सूद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन लगाई थी। अभिनेता ने उस खबर को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। सोनू सूद कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर फैंस के बीच एक नोट साझा किया है। अभिनेता ने लिखा, ''कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं, इसलिए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप की मुश्किलों के लिए उल्टा मेरे पास पहले से ज्यादा वक्त रहेगा। याद रहे कोई भी तकलीफ हो मैं आपके साथ हूं।''