नक्सलवादियों ने बैनर और पर्चे फेंक एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया बूढ़ी रोड पर खड़ी बस में लगी आग लाखों की हुई नुकसानी कोटवारों ने मांगों को लेकर धरना देकर रैली निकाल सौंपा ज्ञापन जिला मुख्यालय बालाघाट से लगभग ५० किलोमीटर बहेला पुलिस थाना के अंतर्गत सीतापाला चौकी के कांद्रीघाट के जंगल में लांजी भिलाई मार्ग पर बैनर बांधकर और पर्चे फेंक कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया है। नक्सलवादियों ने बैनर में उल्लेख किया हैं की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) नौजवानों पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करों और जंगल जंगल जमीन बचाओं वहीं दुसरे बैनर में मध्यप्रदेश विशेष दस्ता भर्ती को बंद करो शिवराज सरकारमोदी सरकार मुर्दाबाद टांडा दलम एरिया कमेटी और दडेकसा दलम लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया । लम्बे समय से चल रहे नहर की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त किये जाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा आज कार्यवाही करते हुए ७३ लोगों के अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया । इस दौरान स्थानीय प्रशासन के एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी नायाब तहसीलदार नपा सीएमओं थाना प्रभारी सहित वारासिवनी खैरलांजी लालबर्रा कंटगी का राजस्व अमला पुलिस बल सहित एमपीईबी विभाग नहर विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा प्रातः काल इस मुहिम को अंजाम देते हुये सर्व प्रथम कार्यवाही की शुरूवात वार्ड क्रमांक ४ से प्रारंभ की गई। अवंती बाई चौक से बूढ़ी आईटीआई रोड पर जोड़ा महुआ बूढ़ी के समीप खड़ी पवन टेव्हल्स की बस में १७ मार्च की दोपहर करीब ३ बजे अचानक आग लग गई। जिससे पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस संचालक का दावा है कि इससे लगभग १५ लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बस तीन माह से खड़ी थी। उसमें बैटरी नहीं थी। बावजूद इसके बस में आग कैसी लगी यह स्पष्ट नहीं है। यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी ने बस में आग तो नहीं लगाई। मध्यप्रदेश कोटवार संघ जिला बालाघाट द्वारा अपनी लंबित दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मु यालय स्थित बस स्टैण्ड मैदान में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि म.प्र के समस्त कोटवार काफी लंबे समय से शासन को अपनी सेवा दे रहे है। कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व इसमें समय लग रहा है तो कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। मालगुजारों द्वारा कोटवारों को जमीन प्रदान की गई थी उसे जमीन का भूमि स्वामी का हक प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। सनातन सभा बालाघाट के द्वारा लालबर्रा में पीडि़त परिवार की सुरक्षा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने व इस कार्यवाही में संदिग्ध पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर १७ मार्च को पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लालबर्रा में घटित घटना व उसके बाद पीडि़त परिवार को अन्य माध्यमों से डराने का प्रयास किया जा रहा है जो चिंतनीय है। जिसमें कुछ पुलिस अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 123 बटालियन रुपझर के द्वारा सीआरपीएफ कमांडेंट सुधीर कुमार के आदेश अनुसार १७ मार्च को ११ बजे से पुलिस थाना रूपझर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण का शिविर लगाया गया जिसमें ग्राम के लगभग 210 रोगियों की जांच सीआरपीएफ के डॉक्टर संतोष कुमार ने की एवं दवा वितरण की गई ।