ग्राम रोजगार सहायक से मारपीट मामले में कार्यवाही करने की मांग क्षय रोग को समाप्त करने चलाया जा रहा जागरूकता अभियान पूर्व मंत्री कावरे की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावरी के ग्राम रोजगार सहायक से मारपीट मामले में कार्यवाही नहीं किये जाने पर सचिव/ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सावरी के ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार लिल्हारे के साथ पंचायत में शासकीय कार्य के दौरान ग्राम के ही एक व्यक्ति निलेश सवालखे द्वारा ईट से मारकर घायल कर दिया गया था देश व प्रदेश से क्षय रोग पर समाप्त करने की मंशा से शासन-प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीबी रोग से पीडि़त मरीजों को चिन्हित कर उनका नि:शुल्क उपचार व दवाईयां दी जा रही है। क्षय विभाग का अमला एनजीओ समेत अन्य संस्थानों के माध्यम से लगातार क्षय रोगियों की तलाश कर उनका उपचार करने का कार्य कर रहा है। क्षय रोगियों की जांच करने पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में कै प लगाया जा रहा है। १५ अक्टूबर से अब तक ८५ प्रतिशत कै प कर लिया गया है। बालाघाट. पूर्व मंत्री स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्य तिथि के अवसर पर येवा नेता प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल में रक्तदान कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान युवा नेता प्रशांत मोहारे ने बताया कि स्वर्गीय कावरे की आज पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मानव सेवार्थ के लिए रक्तदान किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब ३० से ३५ युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराकर रक्त का परीक्षण कराया है और मानव सेवार्थ के लिए रक्तदान किया है। मप्र टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्भाया दिवस पर जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और जिपं सीईओ के मार्गदर्शन जिला पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) ने शहर के समीपस्थ ग्राम पंचायत गर्रा के माध्यमिक स्कूल में संगोष्ठी व शपथ ग्रहण का आयोजन किया। कार्यक्रम में पर्यटन प्रबंधक एमके यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे। स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा स मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस संबंध ेमें संस्था के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार जैन ने बताया कि स्कूल में आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब एक सैकड़ा प्रतिभावान छात्राओं का प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर स मान किया गया। तहसील मुख्यालय किरनापुर के कावरें चौक में स्थित स्वर्गीय लिखीराम कावरें समाधि स्थल में श्रंद्धांजली कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम सुबह आठ बजें समाधी स्थल में धार्मिक अनुश्ठान प्रारम्भ किया गया । क्षेत्र की जनता के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय लिखिराम कावरे पुर्व मंत्री मध्यप्रदेष षासन को उनकी पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालो के द्वारा श्रद्धांजली देने हेतु सुबह से ही आवाजाही बनी रही । समाधि स्थल पहुचकर चाहने वालों के द्वारा श्रद्धाजली के रूप छायाचित्र पर पुश्प भेंट कियें गयें। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी के देवरीटोला शैलेश उइके का उपचार के दौरान मौत हो गई जिसका परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार करने की तैयारी मूल निवास देवरी में कर ली गई थी तभी गांव के वरिष्ठ जनों ने कहा कि उपचार के दौरान शैलेष की मौत हुई है इसलिए पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम करवाएं जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस देवरी टोला पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर मृतक युवक का शव लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा