क्षेत्रीय
02-Aug-2020

१. बालाघाट। भाई बहनों के प्रेम को एक धागे में पिरोने हेतु प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देश मे न ट्रेन चल रही है और न ही बसें शुरू हुई जिसके लिए भाई को राखी बांधने के लिए बहनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़़ेगा। जबकि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए बस और ट्रेनो मे काफी भीड़ नजर आती थी। जो इस वर्ष कोरोना बिमारी के दब गई। -------------------------------- केन्द्र सरकार के द्वारा गरीबो के लिए प्रधानमंत्री उज्जवता योजना संचालित की गई है। लेकिन यही उज्जवला के नाम से कुछ एजेंसी संचालक के द्वारा भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। इसी तरह का एक मामला जिले के किरनापुर के ग्राम मोहगांव मे इंडियन गैस एजेेंसी का सामने आया है। जिसने एक महिला को उसी के नाम का कनेक्शन उसे ४ हजार में बेच दिया गया वहीं दूसरी ओर अरिहंत गैस एजेंसी बालाघाट द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दूरस्थ लोढ़ांगी , पीपलगांव का मामला प्रकाश में आया जहां एजेंसी संचालक द्वारा महिला को उज्वला के नाम पर सिर्फ हंडा सिलेंडर मिला और उस महिला से ३५० रूपए भी ले लिए गए। जिस पर पीडि़त महिला ने एसडीएम किरनापुर से लिखित शिकायत की है। ------------------------- ३. बालाघाट। सालेटेकरी पुलिस चौकी के द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते हुए २ आरोपियों से ६० लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगो के विरुद्ध चलाये जा रहें । इस अभियान के तहत दो व्यक्ति आशाराम यादव पिता प्रीत यादव तथा किशन पाजरे पिता अलियार पांजरे दोनों निवासी ग्राम अगरवाड़ा को महुआ की कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। --------------------------- ४. लालबर्रा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अमोली के सरपंच बालकृष्ण पंचेश्वर पर नहर के अधूरे कार्य की पूरी राशि निकालने का आरोप उसी ग्राम के किसानों ने लगाते हुए जांच की मांग की है। इस वर्ष गर्मी के दिनों में वैनगंगा मुख्य नहर की साफ सफाई के लिए २ लाख ६३ हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी जो पूरी निकाल ली गई है । -------------------------------- 5 . बालाघाट। जिले में विगत वर्षो से पशु तस्करी का गोरखधंध जोरो से चल रहा था। जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधियो के द्वारा पुलिस अधीक्षक से की जाने पर पुलिस कप्तान के द्वारा पशु तस्करी को रोकने के लिए निर्देश जारी किया गया। इसी के चलते गत दिनों पुलिस ने रिसेवाड़ा और बहेला से ४१० पशुओं को बाहर राज्य जाने से रोका गया। इसी के चलते रविवार को हनुमान चौक पर भाजपाईयों ने गौ तस्करी रोकने के लिए आवाज भी उठाई। 6 बालाघाट। कोराना महामारी का संक्रमण जिले में तेजी से फैलने लगा है। ऐसे में शासन और प्रशासन के द्वारा लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने की अपिल की है, लेकिन लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा १४४ लागु रही। शहर सहित जिलेभर में पुलिस के द्वारा पाइंट लगाकर लोगों को बाहर निकलने से रोका गया है। जिले की सीमा में कोई भी बाहरी व्यक्ति और वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। इस दौरान लॉकडाउन का असर दिखाई दिया।


खबरें और भी हैं