राष्ट्रीय
07-May-2021

भारत ने 16 साल बाद 40 देशों से ली मदद भारत ने विदेशी सहायता प्राप्त करने की अपनी नीति में 16 साल बाद बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद उसने 40 देशों से मिलने वाले उपहार, दान और सहायता को स्वीकार करना शुरू किया है। साथ ही चीन से भी चिकित्सा उपकरण खरीदने का फैसला किया है। PM ने सिर्फ अपने मन की बात की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.’ ममता का केंद्र पर तीखा हमला, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद को संभालते ही ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के फैसले को स्वीकार करें और हमें कोविड के प्रति काम करने दें। गुरुवार को ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री बंगाल आकर सांप्रदायिक दंगो को और आग दे रहे हैं।  चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर हो रही बढ़ोतरी पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कीमतों को विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए निशाना साधा है कि चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू। दूसरी ओर राहुल ने लॉकडाउन को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र कोरोना की चपेट में भारत में कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी तेजी से फैल रही है। IPL की पूरी कमाई दान में दी भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2021 कमेंट्री से हुई पूरी कमाई पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट की है


खबरें और भी हैं