लाइन में लगे प्रधानमंत्री! लाइन में लगे PM मोदी! पैदल जाते हुए ...... विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू गुजरात चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. पीएम को निशान पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर पैदल जाते हुए देखा गया. दूसरी तरफ भीड़ की तरफ से मोदी-मोदी के नारे लगाकर ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे. उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया और लाइन में लगकर वोट डाला. भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में पहला दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में पहला दिन। सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर झालावाड़ के काली तलाई से यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में सीएम अशोक गहलोत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ चले। इस बीच यात्रा में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद रघुवर मीणा गिरकर घायल हो गए। शशि थरूर जल्द कर सकते है पार्टी से किनारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर जल्द ही पार्टी से किनारा कर सकते हैं। इसको लेकर कयास भी लगाए जाने लगे हैं। खबर है कि शशि थरूर जल्द ही एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। एनसीपी केरल अध्यक्ष पीसी चाको ने इस ओर इशारा भी किया है। साइकिल से टक्कर के बाद दो समुदायों में झड़प मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक साइकिल सवार 45 वर्षीय व्यक्ति को एक नाबालिग लड़के ने टक्कर मार दी जिसके बाद दो समूह आपस में भिड़ गए। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। बेयरबॉक दो दिनी भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक आज दो दिनी भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं। वे यहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगी। दिल्ली पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि भारत एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति और ठोस लोकतंत्र है। वह कई देशों का रोल मॉडल है।