क्षेत्रीय
06-Mar-2020

मध्यप्रदेश की राजनीति का ग्राफ बढता जा रहा है । कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के भी कुछ विधायक गायब हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक संजय पाठक पर भी कई आरोप लग रहे थे। अब संजय पाठक मीडिया के सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने सीएम कमलनाथ से कोई मुलाकात नहीं की है। मैं बीजेपी के साथ हूं और बीजेपी के साथ ही रहूंगा। मीडिया के सामने आकर संजय पाठक ने कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश की सत्ता संघर्ष में हमारी हत्या भी हो सकती है। इसके साथ ही जो खबरें मीडिया में चल रही हैं, वह बिल्कुल भ्रामक है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी कांग्रेस नेता से कोई मुलाकात नहीं की है।


खबरें और भी हैं