व्यापार
11-Jun-2020

1#शेयर #बाजार में गुरुवार को #कारोबार की शुरुआत #मामूली #गिरावट के साथ हुई। #सेंसेक्स 144 अंकों की #गिरावट के साथ #34,110 अंक पर रहा। वहीं #निफ्टी में 40 #अंकों की #गिरावट रही और यहां #10,075 के स्तर पर #ट्रेडिंग हुई। 2#रेटिंग #एजेंसी #फिच ने अनुमान लगाया है कि #भारतीय #अर्थव्यवस्था #वर्ष 2021 - 22 में #9.5ः की #विकास दर से #आगे बढ़ेगी. #एजेंसी का #सुझाव है कि #देश की #पहली #प्राथमिकता #फाइनेंशियल #सेक्टर को #मजबूत करना #होना चाहिए. 3#देश की #टेक्सटाइल #इंडस्ट्री मुश्किल #दौर से गुजर रही है. #मांग में #कमी और #मजदूरों की #गैर #हाजिरी के कारण #क्षमता से कम #काम हो रहा है. 4#देश में #खुदरा #महंगाई दर #मई महीने में #6 #महीने के #न्यूनतम #स्तर पर पहुंचने की #संभावना है. यह #अनुमान #रायटर्स ने लगाया है. 5#भगोड़े #कारोबारी #नीरव #मोदी और #मेहुल #चैकसी की #कंपनियों से जुड़े #1350 #करोड़ #रुपए के #हीरे-#जवाहरात #हांगकांग से #भारत लाए गए हैं. यह #जब्ती #प्रवर्तन #निदेशालय ने की है.


खबरें और भी हैं