पिछले कुछ महीनों में भारत-चीन के बीच का तनाव लोगों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय रहा है. लेकिन बाजार में लोगों के खरीद निर्णयों पर इसका असर अभी दिखना बाकी है.लॉकडाउन के बाद देश में स्मार्टफोन बाजार में फिर से सुधार दिखायी दे रहा है. वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इनकी बिक्री अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर यानी पांच करोड़ इकाई रही. इस दौरान, बाजार में सभी चीनी कंपनियों की कुल 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष पांच मोबाइल फोन कंपनी शियोमी, सैमसंग, विवो, रीयलमी और ओप्पो की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स को नया स्व-अधिकार वाला क्यूआर कोड जारी करने से मना कर दिया है। डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार के लिए आरबीआई यह फैसला लिया है। आरबीआई का कहना है कि स्मार्टफोन्स इस समय देशव्यापी हो गए हैं और ई-पेमेंट्स का आधार क्यूआर बनते जा रहा है। भारत में तीन क्यूआर कोड चलन में हैं, भारत क्यूआर, यूपीआई क्यूआर और स्व-अधिकार क्यूआर। इनका एक-दूसरे का परिचालन हो सकता है। मौजूदा समय में भारत क्यूआर और यूपीआई क्यूआर इंटर-ऑपरेबल (एक-दूसरे के परिचालन योग्य) हैं, इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी ऐप इस क्यूआर स्टीकर को पढ़ सकती है। लॉकडाउन के बाद भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की तेजी आई है। इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 5 करोड़ स्मार्टफोन बिके। रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। 2019 की समान तिमाही में कुल 4.62 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में शीर्ष-5 स्मार्टफोन कंपनियों श्याओमी, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो की बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी के एनालिस्ट अद्वैत मार्डिकर ने बताया कि भारत में तीन महीने के बाद लॉकडाउन के प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के झटकों से प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र में अगले छह महीनों में सुधार दिखने लगेगा। हालांकि, क्षेत्र की धारणा सितंबर तिमाही में निराशावादी बनी रही। लेकिन अगले छह महीने को लेकर परिदृश्य सकारात्मक है। इस दौरान मांग में सुधार देखने को मिल सकता है। उद्योग निकाय फिक्की, नरेडको और संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइटफ्रैंक के बृहस्पतिवार को जारी सर्वे के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान क्षेत्र का ‘मौजूदा धारणा स्कोर’ सुधरकर 40 अंक पर पहुंच गया। यह एक तिमाही पहले महज 22 अंक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। कारण यह है कि दक्षिण भारत के सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिथि मारन ने दिल्ली हाई कोर्ट में अजय सिंह की शेयर होल्डिंग को अटैच करने के लिए याचिका दाखिल की है। यह याचिका 243 करोड़ की डिपॉजिट भरने में फेल होने के मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक सितंबर में हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि 6 हफ्तों के भीतर स्पाइस जेट 243 करोड़ रुपए की डिपॉजिट जमा कराए। यह समय 14 अक्टूबर को खत्म हो गया है। मारन और उनकी केएएल एयरवेज ने 2018 में आर्बिट्रेशन पैनल से रिफंड का मामला जीता था। 9 अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में 5.66 पर्सेंट की बढ़त हुई है। यह बढ़कर 103.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जबकि इसी अवधि में बैंकों की जमा राशि 10.55 पर्सेंट बढ़कर 143.02 लाख करोड़ रुपए हो गई है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है। त्ठप् हर पखवाड़े में यह आंकड़ा जारी करता है। आंकड़े बताते हैं कि इस साल अक्टूबर में बैंकों की उधारी और जमा में 40 लाख करोड़ रुपए का अंतर आ गया है। उधारी 103.44 लाख करोड़ और जमा 143 लाख करोड़ रुपए रही है। जबकि एक साल पहले 11 अक्टूबर 2019 को यह अंतर 32 लाख करोड़ रुपए का था। उस समय कुल उधारी 97.38 लाख करोड़ रुपए रही थी। ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन ब्लॉक के नए लाइसेंसिंग राउंड में रखे गए सभी 11 ब्लॉक दो सरकारी कंपनियों ने हथिया लिए। एक्सप्लोरेशन रेगुलेटर हाइर्ड्रोकार्बन महानिदेशालय ने बताया कि इस नीलामी में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ने 7 ब्लॉक जीते हैं। बाकी बचे 4 ब्लॉक एक अन्य सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जीत लिए। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी के तहत यह 5वें राउंड की नीलामी थी। बिडिंग का चरण 30 जून को समाप्त हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनामिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में महिलाओं की कानूनी शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाने के कई सारे सामाजिक और आर्थिक लाभ हैं। उन्होंने कहा है कि इससे मातृ मृत्यु दर में कमी, पोषण में सुधार, अधिक लड़कियों का कॉलेज जाना और अधिक महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता के फायदे मिलेंगे। बता दें कि जल्द ही सरकार महिलाओं की शादी की वैधानिक उम्र में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। फेस्टिव सीजन के कारण मार्केट में ग्रोथ की उम्मीद है। ऐसे में कारोबारियों ने भी जोरदार बिक्री की उम्मीद में सामान को भी बड़ी मात्रा में स्टॉक किया है। इस साल का स्टॉक लेवल बीते पांच सालों का सबसे उच्चतम स्तर है। दरअसल, कारोबारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में लोग लॉकडाउन में इकट्ठा पैसे को खर्च करेंगे। देश का सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन दुर्गा पुजा और दीपावली के दौरान होता है। यह हर साल अक्टूबर से नवंबर के बीच 20 दिनों का होता है। पारंपरिक तौर पर देखें तो इसमें लोग घरों को सजाने, बड़े आइटम खरीदने और एक-दूसरे को गिफ्ट जैसे कामों के लिए खरीदारी करते हैं। इससे बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे किराना स्टोर के मालिकों तक सभी को अन्य महीनों के मुकाबले इस महीने अधिक बिक्री की उम्मीद है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार करोड़ों लोगों को तोहफा दे सकती है। खबर है कि अब लोन पर मोरेटोरियम लेने वाले लोगों को ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा। केंद्र सरकार के कैबिनेट ने इस तरह का फैसला ले लिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 2 नवंबर को सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि सरकार इसी तरह की अपनी राय कोर्ट में रखेगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज के ब्याज माफी पर मुहर लगा दी है। यानी इसे हरी झंडी मिल चुकी है।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि आम आदमी की दिवाली कैसी होगी, यह सरकार के हाथ में है। जर्मनी की दिग्गज स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास एजी अपने प्रमुख ब्रांड रीबॉक को बेचने पर विचार कर रही है। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र के हवाले से अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी आने वाले महीनों में तय करेगी कि बिक्री प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए या नहीं। सूत्र के मुताबिक, रीबॉक को बेचने के लिए अभी इंटरनल रिव्यू प्रारंभिक स्टेज में है। बिक्री की खबरें सामने आने के बाद फ्रेंकफर्ट ट्रेडिंग में रीबॉक के शेयरों में 3.4 फीसदी का उछाल आया है। उधर, एडिडास की प्रवक्ता का कहना है कि हम बाजार की अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड विदेशी संस्थागत निवेशकों को खूब भा रही है। फाइलिंग के मुताबिक, सितंबर तिमाही में शेयर होल्डिंग बढ़कर 25.2 फीसदी हो गई है। जून तिमाही में यह 24.72 फीसदी थी। जून तिमाही के अंत में इनके पास 163.07 करोड़ शेयर थे। इस प्रकार बीते तीन महीनों में रिलायंस के 2.73 करोड़ शेयर खरीदे हैं। रिलायंस के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में 160 नए थ्प्प् ने शेयर खरीदे हैं। अब रिलायंस में कुल विदेशी संस्थागत निवेशकों की संख्या बढ़कर 1631 हो गई है। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 18.8 फीसदी घटकर 1,138.2 करोड़ रुपए रहा। ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 7,156 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का सेल्स वॉल्यूम 10.2 फीसदी घटकर 10.53 लाख यूनिट्स रहा। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसके डोमेस्टिक टू-व्हीलर्स वॉल्यूम में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कमर्शियल व्हीकल्स के वॉल्यूम में इस दौरान 78 फीसदी की गिरावट रही। इस दौरान कुल निर्यात में साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी गिरावट रही। त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपने पावरफुल स्कूटर एनटॉर्क 125 का सुपरस्क्वायड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की खास बात है कि ये मार्वेल एवेंजर्स थीम से इंस्पायर्ड है। पहले ही भी इस थीम को लेकर कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ चुके हैं। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 83,327 रुपए है। रॉयल एनफील्ड लंबे समय से अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल मिटीओर 350 की टेस्टिंग कर रही थी और अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है, जिसके मुताबिक, इसे 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। मोटरसाइकिल के कई सारी स्पेसिफिकेशन पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। मिटीओर 350 को थंडरबर्ड सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.68-1.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे तीन वैरिएंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किए जाएगा, जो विशेषतौर से युवाओं को लुभाने में कामयाब हो सकती है।