जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड पिपलियामीरा द्वारा सीहोर के झागरिया बाईपास पर भोजन के पैकेट वितरण किए गए । आओ मिल खुशिया बांटे... जरूरत मंदो की मदद करें के उद्देश्य से जयश्री गायत्री पनीर फेक्ट्री के द्वारा निकलने वाले यात्रियों को भोजन के पैकेट जिसमें पूड़ी सब्जी एवं ठंडा पानी वितरित किया गया। कोरोना की इस महामारी में जयश्री गायश्री के संचालक राजेन्द्र प्रसाद मोदी ने कहा हमें इस संकट के समय सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरों की मदद करनी चाहिए जिससें देश में इस संकट के समय कोई व्यक्ति परेशान ना हो पाऐं। जिसमें मुख्यरूप से संचालक राजेंद्र प्रसाद मोदी ओमप्रकाश सिकरवार, डीसी बघेल, अमित कुकुलोद, सुधीर परमार सागर शर्मा हरीश प्रजापति, संजय भदोरिया सहित कम्पनी के कर्मचारी मौजूद थे।