क्षेत्रीय
28-Aug-2023

तीसरी बार केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर गौरीशंकर बिसेन के नगर आगमन पर हुआ गर्म जोशी से स्वागत किसी के झंडे पर चांद है हमारा तो झंडा ही चांद पर है -कैलाश विजयवर्गीय टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की हुई समीक्षा अधिकारियों को दिये गये निर्देश भाजपा के कद्दावर नेता बालाघाट क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन को शिवराज मंत्रीमंडल में पुन: केबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद सोमवार को प्रथम नगर आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित उनके समर्थकों ने जगह-जगह पुष्प गुच्छ व आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर मिठाईयों खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। गौरी भाऊ के गोंदिया से रजेगांव पहुंचने पर लांजी व परसवाड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात रास्ते में जगह-जगह उनके समर्थकों द्वारा स्वागत कर उन्हें बधाई दी। वर्ष २०१४ में देश का नेतृत्व करने का अवसर प्रधानमंत्री मोदी जी को मिला जबसे देश व प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज लोग कह रहे है कि किसी के झंडे पर चांद है हमारा तो झंडा ही चांद पर है। चंद्रयान चांद पर चढ़ गया है और भारत का पूरे विश्व में मान-स मान बढ़ गया है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने २८ अगस्त को भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता स मेलन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि पहले की तीन-चार पीढ़ी में हमने मंदिर को टूटते हुये देखा है लेकिन मोदी जी के कार्यकाल में मंदिर बनते हुये देख रहे है। भाजपा का नारा था रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे तो पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह कहते थे तारीख नहीं बतायेंगे। मोदी जी कार्यकाल में अयोध्या में भव्य मंदिर भी बन गया और २०२४ की जनवरी फरवरी में प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे। हम बहुत भाग्यशाली है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली व विससित हुआ है। उन्होंने दिग्विजय सिंह जी से आव्हान किया कि वे अपने परिवार व पार्टी के साथ अयोध्या के रामलला मंदिर में आये उन्होंने जितने भी पाप किये है वह दूर हो जायेंगे। 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल समय सीमाबैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की ईकेवाइसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। जिन जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में यह कार्य अपेक्षा के अनुरूप नही हुआ है उनके पेंशन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये इसी प्रकार आहार अनुदान योजना एवं लाडली लक्ष्मी बालिकाओं तथा स्कालरशीप पाने वाले छात्र छात्राओं की ईकेवाइसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ६७ वी राज्य स्तरीय कराटे शालेय प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में दिनांक २४ स २८ अगस्त के मध्य किया गया। जिसमें प्रथम दिवस खेल विभाग मुलना स्टेडियम कराते सेंटर बालाघाट के खिलाड़ी शिवानी नेवारे पिता सदानंद नेवारे द्वारा ४० किलोग्राम जूनियर बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण मैच के पश्चात ब्रांन्स मेडल तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार तासूल साहू पिता संजय साहू सीनियर १९ वर्ष आयु वर्ग में ८२ किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता में डेविड नेवारे का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण परिवहन एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत मु्खबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पायली के जँगल मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से बोरियों में भरा हुआ लगभग २०० किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर २ प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए हैं । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य २० हजार रुपये है।


खबरें और भी हैं