क्षेत्रीय
12-Sep-2023

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जिले की सीमा कंजई से प्रवेश करने के बाद लालबर्रा होते हुए रात को बालाघाट मुख्यालय पहुंची। मुख्यालय से यात्रा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से होते हुए बैहर पहुंची जाेे बैहर उकवा होते हुए वारासिवनी और कटंगी विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। जिले में जन आशीर्वाद यात्रा की आगवानी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। बालाघाट से जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करके ठाकुर दिल्ली लौट गये हैं। जन आशीर्वाद यात्रा को कल शाम बैहर पहुंचना था और जिसकी आगवानी शिवराज सिंह चौहान को करनी थी परंतु ऐन वक्त पर शिवराज सिंह चौहान का दौर स्थगित हो गया । आज जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वारासिवनी और कटंगी विधानसभा में शामिल होंगी। आज सुबह जब बालाघाट विधानसभा से जन आशीर्वाद यात्रा परसवाड़ा विधानसभा के लिए रवाना हुई तो अपेक्षाकृत भाजपा कार्यकर्ताओं की कम संख्या देखी गई और लोगों में भी वैसा उत्साह नहीं देखा गया। शासन द्वारा बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने और हर गांव को बैंक से जोडऩे के लिए जगह-जगह कियोस्क बैंक सेवा शुरू की गई है। जहां विभिन्न बैंकों द्वारा बैंक मित्रों की नियुक्ति कर आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन शासन द्वारा वर्ष २०१४ में बैंक मित्रों से किये गये वादे और उनकी लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससेे बैंक मित्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये अपनी मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया बैंक मित्रों ने मांग पूरी ना होने पर आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर भोपाल में उग्र प्रदर्शन करने चेतावनी दी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के घटोलगांव में नेवरगांव की ओर से आ रही एक कार के चालक से नियंत्रण खो गया और कार अनियंत्रित होकर स्कूल के पास मोड़ाई में स्थित अब्दुल खान की किराना एवं दुकान चाय-पान की दुकान में जा घुसी। जिससे वहां बैठे तीन लोग कार की चपेट में आ गये। जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध हेमराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 50 वर्षीय भिकुलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल ओमलाल सुलाखे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है घटना के बाद चिख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरा गांव वहां जमा हो गया। कांग्रेस अंग्रेजो की सोच को लेकर चली जिसने देश को लूटा और खोखला कर दिया. जबकि मोदी जी भारत की सोच को लेकर चले और अंग्रेजो को पीछे छोड़कर दसवें नंबर से आज दुनिया की सबसे बड़ी पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बना दिया है और अगले दो साल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बना देंगे. यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बालाघाट विधानसभा की लालबर्रा में जन आशीर्वाद यात्रा में जनसभा में कही. खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोवाड़ के माता मंदिर क्षेत्र के वार्ड में करीब ४ साल से वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर ट्रांसफार्मर लगाकर इस समस्या का निराकरण कराने की मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम पंचायत डोंगरिया के मु यमंत्री आवास मिशन के तहत लोन लिये हितग्राहियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपकर लोन माफ किये जाने की गुहार लगाई है। इस दौरान खेमचंद जैतवार ने बताया कि वर्ष २०१३-१४ में मु यमंत्री आवास मिशन के तहत मकान बनाने १ लाख २० हजार रूपये दिया जाना था जिसमें ५० प्रतिशत अनुदान देने की बात कहीं गई थी। बैंक द्वारा हितग्राहियो को एक लाख रूपये दिया गया। लेकिन ५० प्रतिशत अनुदान नहीं दिया जा रहा है। किश्त की राशि जमा करने के बाद भी बैंक द्वारा १ लाख रूपये का चक्रवती ब्याज लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को डेढ़ लाख रूपये की राशि दी जा रही है। जिससे शासन से मांग की है कि लोन की बकाया राशि माफ किया जाए। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में सभी आवश्यिक तैयारियां की जा रही है इसी कड़ी में आज 12 सितम्ब।र को कलेक्ट्रे ट सभा कक्ष में अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ईव्हीकएम को आपरेट करने एवं संचालन करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टीर आफिसर का दायित्व संभालेंगे। जिला पंचायत के मुख्यअ कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रढ़दा एवं अपर कलेक्टमर ओमप्रकाश सनोडिया की उपस्थिति में प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याीय एवं उनकी टीम द्वारा अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। समूचे मध्यप्रदेश मे चल रही सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा का आज परसवाडा विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ जहा जगह जगह पर इस यात्रा का ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया इस यात्रा में मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री फगनसिंह कुलस्ते नर्मदापुरम जिले के सांसद राव उदयप्रताप सिंह जिले के सांसद ढालसिंह बिसेन बालाघाट विधानसभा के विधायक व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन परसवाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य सरकार में मंत्री रामकिशोर कांवरे जिला अध्यक्ष सत्यनारायण जयसवाल आदी सुशोभित रथ में सवार होकर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जन जन का आशीर्वाद लेने परसवाड़ा विधानसभा में पहुंचे थे यह यात्रा बालाघाट से समनापुर होते हुए लामटा से परसवाडा पहुचेगी परसवाडा से बैहर व मलाजखंड को जाएगी भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे बालाघाट से चलकर रथ यात्रा का लामता आगमन हुआभाजपा की इस जन आशीर्वाद यात्रा में नर्मदापुरम के सांसद उदय प्रताप सिंहबालाघाट सिवनी जिले के सांसद ढालसिंग बिसेन केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्तेमध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेनआयुष मंत्री राम किशोर कावरेबालाघाट जनपद अध्यक्ष फुलसिग सहारेऔर भी जन प्रतिनिधि मौजूद थे डोंगरिया के पास चलती कार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई.. जिससे कार पूरी तरह से राख हो गई वहीं फायर ब्रिगेड वाहन ने आग पर काबू पाया है जानकारी अनुसार बता दें कि वाहन क्रमाक MP50 CA 0738 स्विफ्ट डिजायर कार के चालक मुजीफुर रहमान महाराष्ट्र के भंडारा से बालाघाट आ रहा था तभी वह डोंगरिया के पास पहुंचा ही था कि अचानक इंजन से धुआं निकलते ही आग लग गई.. जिससे कार को छोड़ कर कार चालक भाग निकला.. वहीं देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई.. दमकल को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और वाहन चलाक शाहिद खान फायरमैन राहुल वैद्य राजकुमार नंदा संजय ठाकरे के द्वारा आग पर काबू पाया गया..


खबरें और भी हैं