क्षेत्रीय
07-Feb-2020

1 जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने आज कोरोनावायरस को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल्स,मेडिकल,विक्टोरिया के सभी डॉक्टरों की बैठक ली है। बैठक में यह तय किया गया कि वायरस का संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए तैयार रहें । आज से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी एक कैंप लगाया जा रहा है जिसमें जो भी एयर पैसेंजर आएंगे उनका चेकअप किया जाएगा । वहीं कोलकाता से जबलपुर आए एक मरीज की रिपोर्ट भी बैठक में पेश की गई जिसमें रिपोर्ट निगेटिव मिली। बाइट - भरत यादव, कलेक्टर जबलपुर 2 स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस शिक्षा से जोड़ने के मकसद से रोटरी लिटरेसी राइड 2020 की शुरुआत की गई है... इसके तहत 12 बाइक सवारों का दल कन्या कुमारी से कोलकाता की यात्रा पर निकला है....यह यात्रा चार हजार किलोमीटर की है. अपने इस अभियान के तहत जब यह दल जबलपुर पहुंचा तो यहां तिलवारा हाईवे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गौरतलब है कि भारत मे रोटरी क्लब की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में ये बाइक सवार साक्षरता से दूरी बना चुके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रोटरी क्लब के इस आयोजन में चालीस से अधिक देशों के रोटेरियन्स पहुंचेंगे. 3 जबलपुर आयुर्विज्ञान के विश्वविद्यालय में चल रही है गड़बड़ी को लेकर जबलपुर परीक्षा शाखा में चल रहे परीक्षा शाखा में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज जबलपुर में विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार जल्द से जल्द खत्म की करने की मांग की गई । 4 शहर में गुरुवार को हल्के काले बादल फिर लौट आए। सुबह के समय कुछ देर के लिए हल्की धूप खिली, लेकिन बादलों की बार-बार आवाजाही से धूप कमजोर पड़ गई। दोपहर बाद धूप गायब हो गई। आसमान में काले बादल जम गए। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हल्के काले बादलों की अभी आवाजाही बनी रहेगी। एक सप्ताह तक आसमान में हल्के बादलों के मंडराते रहने की संभावना है।


खबरें और भी हैं