क्षेत्रीय
09-Jun-2020

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को कट्टा कारतूस सहित पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा एसडीओपी #प्रकाशमिश्रा #नसरुल्लागंज के निर्देशन में #गोपालपुर थाना प्रभारी #उषामरावी के मार्गदर्शन में गोपालपुर पुलिस ने मां देवी हाई स्कूल के सामने से हेमराज राजपूत पिता कोमलसिंह राजपूत निवासी ग्राम ओढ़नी जिला #नरसिंहपुर के कब्जे से एक देसी कट्टा एक चला हुआ कारतूस बरामद किया एवं नर्मदा प्रसाद राजपूत उर्फ छोटू पिता धम्मनसिंह निवासी सदर के कब्जे से एक जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


खबरें और भी हैं